Pandit Dhirendra Shastri Latest News : फिर मुसीबत में फंसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई! बीती रात कर दिया ये बड़ा कांड, गली-गली ढूंढ रही पुलिस
FIR against brother of Pandit Dhirendra Shastri : पुलिस ने मामले में शालिग्राम समेत कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Dhirendra Shastri congratulated Team India
FIR against brother of Pandit Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज किसी पहचान के मुहताज नहीं है। देश विदेश में उनकी ख्याति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर उनके भाई की दबंगई भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं। शालिग्राम पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में शालिग्राम समेत कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात शालिग्राम ने सागर रोड़ स्थित मुगवारी टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। वो अपने 10 अन्य साथियों के साथ छतरपुर से आ रहे थे। टोलकर्मियों द्वारा गाड़ी रोकने पर शालिग्राम भड़क गए और साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मियों की पिटाई कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। इसको लेकर गुलगंज थाने में आईपीसी की धारा 323, 294, 506, 427(34) के तहत केस दर्ज किया गया है।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं शालिग्राम गर्ग
बता दें कि शालिग्राम गर्ग इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। फरवरी 2023 में मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। ‘छोटे महाराज’ के नाम से फेमस शालिग्राम पर आरोप था कि उसने एक शादी समारोह में घुसकर दलित परिवार को तमंचे के बल पर धमकाया, जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट भी की। यह घटना छतरपुर जिले के गढ़ा गांव की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था।
दरअसल, 11 फरवरी 2023 को छतरपुर के गढ़ा गांव में एक दलित परिवार की बेटी का विवाह समारोह था। उसी दौरान रात करीब 12 बजे के आसपास बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग विवाह समारोह में पहुंचा और लोगों से गाली-गलौज व मारपीट करने लगा।

Facebook



