Reported By: Abhishek Singh sengar
,Hospital me jadu tona | जिला अस्पताल में अंधविश्वास | झाड़ फूंक करती नजर आई महिला
छतरपुर। Hospital me jadu tona : छतरपुर जिला अस्पताल में अंधविश्वास की तस्वीर सामने आई है। जहां एक महिला मरीज को उसके साथ बैठी बुजुर्ग महिला बाल पड़कर झाड़ फूंक करती नजर आ रही है। तस्वीरें जिला अस्पताल के ओपीडी के पास की बताई जा रही हैं। जहां फर्श पर कुछ महिलाएं बैठी हुई हैं। जिसमें एक महिला मरीज को उसके पास ही बैठी एक बुजुर्ग महिला बाल पड़कर चीखते- चिल्लाते हुए झाड़ फूंक करती नजर आ रही है।
Hospital me jadu tona : काफी देर तक अंधविश्वास का यह खेल चलता रहा ,और इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी भी यह नजारा देखते हुए इधर से उधर निकलते रहे, लेकिन किसी ने भी अंधविश्वास के इस खेल को रोका नहीं। अब छतरपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन वीडियो सामने आने के बाद यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस प्रकार की चीज अगर कोई करता है तो बहुत गलत है। कोई करता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करेंगे। वही उनका कहना है कि इस संबंध में उन्होंने सहायक मैनेजर और मैट्रन को निर्देशित किया है कि इसको संज्ञान में लेकर पूरी जानकारी से अवगत कराएं।