Lesbian Marriage Chhatarpur: लापता सहेलियां बनीं ‘पति-पत्नी’! 5 साल के इश्क के बाद मंदिर में रचाई शादी, सच सामने आते ही परिजनों ने पकड़ लिया माथा

Lesbian Marriage Chhatarpur: छतरपुर में दो युवतियों ने 5 साल के प्रेम संबंध के बाद बागेश्वर धाम में समलैंगिक विवाह किया। परिजनों ने थाने में हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया। यह घटना इलाके और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 07:16 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 07:18 PM IST

Lesbian Marriage Chhatarpur / Image Source : AI GENERATED

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर में दो युवतियों ने बागेश्वर धाम में समलैंगिक विवाह किया।
  • दोनों के बीच पिछले 5 साल से प्रेम संबंध था।
  • थाने में परिजनों का हंगामा, पुलिस ने समझाइश देकर शांत कराया।

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ दो युवतियों ने बागेश्वर धाम में समलैंगिक विवाह कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से लापता बताई जा रही इन युवतियों ने घर से भागकर शादी कर ली।दोनों युवतियों के इस कदम के बाद छतरपुर के थाने में उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। (Lesbian Marriage Chhatarpur) आरोप है कि एक युवती को उसके परिजन जबरन घर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर शांत कराया।

पाँच साल से दोनों के बीच था प्रेम संबंध

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। दोनों युवतियों के बीच पिछले पाँच साल से प्रेम संबंध चल रहा था।  (Bageshwar Dham Marriage ) कुछ दिन पहले दोनों युवतियाँ लापता हो गई थीं, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।लापता होने के बाद दोनों ने भागकर बागेश्वर धाम में आपस में विवाह कर लिया। जब यह मामला थाने पहुँचा, तो वहाँ परिजनों का जमावड़ा लग गया। ( Same Sex Marriage )इस दौरान माहौल तब और बिगड़ गया, जब एक युवती को उसके परिजन जबरन अपने साथ घर ले जाने लगे, जिससे थाने में काफी देर तक गहमागहमी और हंगामा होता रहा।

फिलहाल, इस पूरे मामले के सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। (Same Sex Couple  )पुलिस ने दोनों युवतियों के परिजनों को फिलहाल समझाइश देकर मामला शांत कराया है।

इन्हें ही पढ़ें:-

 

 

छतरपुर में समलैंगिक विवाह वैध है क्या?

भारत में 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद LGBTQ+ समुदाय के समलैंगिक विवाह को कानूनी रूप से मान्यता मिली है।

शादी कहाँ हुई थी?

दोनों युवतियों ने बागेश्वर धाम में अपनी शादी की।

परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया क्या रही?

परिजनों ने थाने में हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने समझाइश देकर मामले को शांत कराया।