Dhirendra Krishna Shastri, image source: ibc24
Chhatarpur news: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। RSS के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर भारत में RSS न होता, तो आज हिंदू नहीं बचा होता। (Dhirendra Krishna Shastri on RSS) बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- यदि हिंदू एकजुट नहीं हुए, तो आने वाले समय में यहां बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातनियों से जातिवाद छोड़कर एकजुट होने का आह्वान किया है।
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर अपने अंदाज में हिंदू समाज को एकजुट होने का संदेश दिया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ के कार्यों की तारीफ में कसीदे गढ़े और देश में हिंदुओं की मौजूदा स्थिति का श्रेय संघ की कार्यप्रणाली को दिया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भरे मंच से आरएसएस की तारीफ करते हुए कहा, ”भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगर न होता तो इतना भी हिंदू न बचा होता। डॉक्टर हेडगेवार की परंपरा ने अभूतपूर्व कार्य किया। गांव-गांव, गली-गली में समस्त हिंदू समाज को एकजुट करने का कार्य किया।”
यह बात बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने गृह जिले छतरपुर के बड़ा मलहरा के हिंदू एकता वाले मंच से कही। बागेश्वर बाबा ने इस बात पर गर्व जताया कि आज भारत RSS का शताब्दी वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा कि 100 वर्षों की यह तपस्या ही है जो आज हिंदू समाज को संगठित होने का साहस दे रही है।इतना ही नहीं, शास्त्री ने जोर देकर कहा कि जिसके पास ताकत है, समझ लेना उसके पास एकता है। एकता के बिना अस्तित्व संभव नहीं है।
धीरेंद्र शास्त्री ने देश के मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए एक कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि यदि हिंदू समाज जातियों, भाषावाद और क्षेत्रवाद में बंटा रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत में भी वही हालात होंगे जो वर्तमान में बांग्लादेश में दिख रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एकता नहीं रही, तो ऐसी परिस्थितियां केवल सीमा पार ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश और हमारे छतरपुर जिले तक भी पहुंच सकती हैं।