Triple Talaq in Chhindwara : भाजपा का प्रचार और वोट देने पर मारपीट का आरोप, महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराया तीन तलाक का मामला

Triple Talaq in Chhindwara : कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने की शिकायत की है।

Triple Talaq in Chhindwara : भाजपा का प्रचार और वोट देने पर मारपीट का आरोप, महिला ने पति के खिलाफ दर्ज कराया तीन तलाक का मामला

Triple Talaq in Chhindwara

Modified Date: June 24, 2024 / 04:36 pm IST
Published Date: June 24, 2024 4:32 pm IST

Triple Talaq in Chhindwara : अजय द्विवेदी/छिंदवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने की शिकायत की है। पति व ससुराल पक्ष के सदस्यों द्वारा उसे दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के साथ मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा चार के तहत मामला दर्ज किया है।

read more : Pandit Pradeep Mishra Ko Milegi Saja : बुरे फंसे कथावाचक प्रदीप मिश्रा! महापंचायत में होंगे पेश, सभी के सामने सुनाई जाएगी सजा 

Triple Talaq in Chhindwara : टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि प्रार्थिया रॉयल चौक निवासी इशरत शेख ने शिकायत की है कि उसकी शादी अब्दुल आशिफ मंसूरी से हुई थी। शादी के बाद से पति, सास व चार ननंद मायके से दहेज में पांच लाख रुपए लाने का दबाव बनाकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगे थे। उसे घर से निकाल दिया गया था। वह बेटे के साथ किराए के मकान में रह रही है। इस दौरान पति अब्दुल आशिफ मंसूरी ने उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया है।

 ⁠

 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता के अब्दुल आशिफ मंसूरी समेत उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ धारा 498 ए, 294, 34, दहेज अधिनियम की धारा 3/4 और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकार का संरक्षण) अधिनियम की धारा 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है। भाजपा के प्रचार करने पर मारपीट का आरोप…. पीड़िता इशरत शेख ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से प्रभावित होकर उसने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को अपना वोट दिया था। यह बात मेरे पति, सास व नंद को पता लगने पर वह मेरे घर आए और मारपीट करने के साथ पति ने तीन तलाक कहकर उससे रिश्ता तोड़ लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years