Chhindwara News: कफ सिरप पीने से मासूमों की मौत, मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कह डाली बड़ा बात…

छिंदवाड़ा से आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। कफ सिरप पीने से अब तक 21 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर हालत में हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं।

Chhindwara News: कफ सिरप पीने से मासूमों की मौत, मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कह डाली बड़ा बात…

chhindwara news

Modified Date: October 12, 2025 / 01:18 pm IST
Published Date: October 12, 2025 1:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कफ सिरप पीने से मासूमों की मौत का मामला
  • घटना पर पूर्व CM कमलनाथ हुए भावुक
  • मैं राज्य सरकार को जिम्मेदार मानता हूं: कमलनाथ

Chhindwara News: छिंदवाड़ा से आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। कफ सिरप पीने से अब तक 21 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर हालत में हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं।

पीड़ित के परिवारों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं। बच्चों की असमय मौत पर भावुक होते हुए कमलनाथ ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मैं इस पूरे मामले के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार मानता हूं। जो दवाइयों की टेस्टिंग होनी चाहिए थी, वो नहीं हुई। बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया है।” कमलनाथ ने बताया कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से भी बात की है। “मुख्यमंत्री ने जो किया, वह ठीक है… लेकिन अब मुझे जो करना है, मैं करूंगा,” उन्होंने सख्त लहजे में कहा। इस बयान से साफ है कि वे इस मामले को यहीं नहीं रुकने देंगे।

एसआईटी ने शुरू की पूछताछ

Chhindwara News: घटना के बाद प्रदेश सरकार ने जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच टीम) गठित की है। टीम ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है और अब तक फार्मा कंपनी के ओनर रंगनाथन से पूछताछ शुरू की जा चुकी है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ते ही आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है। फिलहाल छह बच्चों का इलाज नागपुर में जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

भावुक हुए कमलनाथ

Chhindwara News: कमलनाथ जब मृतक बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे, तो परिवार के लोगों ने उन्हें रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। उस पल माहौल बेहद भावुक हो गया। कमलनाथ ने कहा, “इनकी पीड़ा शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। एक मां-बाप के लिए अपने बच्चे को खोना सबसे बड़ा दुख है।”राहुल गांधी के संभावित छिंदवाड़ा दौरे पर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा, “कार्यक्रम बन रहा था, लेकिन अभी फाइनल नहीं हुआ है।”

read more: Mathura Rape News: ना प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करवाया…ना इज्जत बची, आगरा से मथुरा बुलाकर युवती को बनाया हवस का शिकार

read more: Tripal Murder in Baghpat: जिससे ली तालीम, उसी मौलवी की पत्नी और बेटियों को नाबलिगों ने उतारा मौत के घाट, पूछताछ में बताई हैरान करने वाली वजह


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।