Chhindwara News: कफ सिरप पीने से मासूमों की मौत, मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, कह डाली बड़ा बात…
छिंदवाड़ा से आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। कफ सिरप पीने से अब तक 21 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर हालत में हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं।
chhindwara news
- कफ सिरप पीने से मासूमों की मौत का मामला
- घटना पर पूर्व CM कमलनाथ हुए भावुक
- मैं राज्य सरकार को जिम्मेदार मानता हूं: कमलनाथ
Chhindwara News: छिंदवाड़ा से आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। कफ सिरप पीने से अब तक 21 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर हालत में हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं।
आज छिंदवाड़ा ज़िले के परासिया पहुंचकर कफ सीरप पीने से मारे गए बच्चों के परिजनों से मुलाक़ात की और मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी।
पीड़ित परिजनों का दुख सुनकर आंखें भर आईं। यह सिर्फ़ ज़हरीला कफ सीरप पीने से हुई मृत्यु का मामला नहीं है बल्कि प्रशासनिक लापरवाही से की गई हत्याएं हैं। pic.twitter.com/o4dOCUngQ7
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 12, 2025
पीड़ित के परिवारों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं। बच्चों की असमय मौत पर भावुक होते हुए कमलनाथ ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “मैं इस पूरे मामले के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार मानता हूं। जो दवाइयों की टेस्टिंग होनी चाहिए थी, वो नहीं हुई। बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया है।” कमलनाथ ने बताया कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से भी बात की है। “मुख्यमंत्री ने जो किया, वह ठीक है… लेकिन अब मुझे जो करना है, मैं करूंगा,” उन्होंने सख्त लहजे में कहा। इस बयान से साफ है कि वे इस मामले को यहीं नहीं रुकने देंगे।
एसआईटी ने शुरू की पूछताछ
Chhindwara News: घटना के बाद प्रदेश सरकार ने जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच टीम) गठित की है। टीम ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है और अब तक फार्मा कंपनी के ओनर रंगनाथन से पूछताछ शुरू की जा चुकी है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ते ही आरोपियों की संख्या भी बढ़ सकती है। फिलहाल छह बच्चों का इलाज नागपुर में जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
भावुक हुए कमलनाथ
Chhindwara News: कमलनाथ जब मृतक बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे, तो परिवार के लोगों ने उन्हें रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। उस पल माहौल बेहद भावुक हो गया। कमलनाथ ने कहा, “इनकी पीड़ा शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। एक मां-बाप के लिए अपने बच्चे को खोना सबसे बड़ा दुख है।”राहुल गांधी के संभावित छिंदवाड़ा दौरे पर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा, “कार्यक्रम बन रहा था, लेकिन अभी फाइनल नहीं हुआ है।”

Facebook



