Tripal Murder in Baghpat: जिससे ली तालीम, उसी मौलवी की पत्नी और बेटियों को नाबलिगों ने उतारा मौत के घाट, पूछताछ में बताई हैरान करने वाली वजह
Tripal Murder in Baghpat: बागपत जिले में मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहने वाले मौलाना की पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी।
Tripal Murder in Baghpat/Image Credit: @SachinGuptaUP X Handle
- उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शनिवार को तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
- मौलाना की पत्नी और दो बेटियों को नाबालिगों ने मौत के घाट उतार दिया।
- पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Tripal Murder in Baghpat: बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। इस वारदात के बाद हर कोई हैरान हो गया। यहां एक मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहने वाले मौलाना की पत्नी और दो मासूम बेटियों की निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस ने देर रात इस पूरी घटना का खुलासा किया।
पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात की हैरान करने वाली वजह बताई है। छात्रों ने मस्जिद के मौलवी से डांट और पिटाई का बदला लेने के लिए ये वारदात की। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई ठीक से न करने पर मौलाना पिटाई करता था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
Tripal Murder in Baghpat: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बागपत के गांगनौली गांव की बड़ी मस्जिद में बच्चों को दीनी तालीम देने और नमाज पढ़ाने वाले मौलाना इब्राहिम मूल रूप से शामली के सुन्ना गांव के रहने वाले हैं। मौलाना अपनी पत्नी इसराना (उम्र 32 वर्ष) और दो बेटियों पांच वर्षीय सोफिया और दो वर्षीय सुमय्या के साथ मस्जिद परिसर में ही ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में रहते थे। शनिवार को मौलाना देवबंद में होने वाले अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे और घर पर उनकी पत्नी और बेटियां थी।
जैसे ही मौलाना देवबंद के लिए निकले, तो उस नाबालिग ने अपने एक साथी को बुला लिया। दोनों ने मिलकर मौलाना की पत्नी और बेटियों की हत्या करने की साजिश रची ओर फिर घर से छुरी और हथौड़ा लेकर आए। दोपहर में दोनों मस्जिद पहुंचे और ऊपर बने कमरे में सो रही मौलाना की पत्नी इसराना, बेटी सुमैय्या और सोफिया पर हमला बोल दिया। छुरी और हथौड़े से वार कर उन्होंने तीनों की हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। दोपहर को गांव के बच्चे जब पढ़ने के लिए मौलाना के घर पंहुचे तो उन्होंने सभी के खून से लथपथ शव देखें। तीनों के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया था। महिला के गले पर किसी धारदार हथियार से वार के निशान भी थे।
पुलिस पर भड़के ग्रामीण
Tripal Murder in Baghpat: तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही एसपी और एएसपी बागपत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने गाड़ियों को घेर लिया। वारदात की जानकारी पर जुटे लोग गुस्से में थे। ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया और पुलिस से धक्का-मुक्की करते हुए मस्जिद का गेट बंद कर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फट गई। पुलिस ने किसी तरह हालात को संभाला और सूचना देकर मौलाना को गांव बुलवाया। मेरठ से डीआईजी भी मौके पर पहुंचे। खुलासे को पांच टीमों का गठन किया गया। पुलिस को सीसीटीवी की डीवीआर की जांच में एक 14 वर्षीय नाबालिग कैमरों को बंद करता नजर आया।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tripal Murder in Baghpat: एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि हत्यारोपी नाबालिगों में से एक सीसीटीवी कैमरे बंद करता नजर आया था। इसके बाद उससे पूछताछ की गई, तो उसने साथी का नाम बताते हुए घटना का खुलासा कर दिया।एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर आला कत्ल भी बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि, गांव के काफी बच्चे मस्जिद में तालीम लेने जाते थे। ठीक से पढ़ाई न करने पर मौलाना अक्सर दो नाबालिगों की पिटाई कर दिया करते थे। शनिवार को भी मौलाना ने एक नाबालिग की पिटाई की थी। जिससे नाबालिग क्षुब्ध हो गया था।
Update:
मौलवी पिटाई करते थे, इसलिए उन्हीं से तालीम लेने वाले 2 नाबालिग बच्चों ने हथौड़े से तीनों मर्डर किए : सूरज राय, बागपत SP https://t.co/xTYVAAv2rp pic.twitter.com/joROny1y56— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 12, 2025

Facebook



