Chhindwara Congress News: कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कहा- ‘अगर कमलनाथ पर उंगली उठेगी तो लाखों लाशें बिछ जाएंगी’, अब मच गया बवाल
Chhindwara Congress News: कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कहा- 'अगर कमलनाथ पर उंगली उठेगी तो लाखों लाशें बिछ जाएंगी', अब मच गया बवाल |
Road Accident News Today | Image Credit: IBC24 File Photo
- कांग्रेस के सौसर विधायक विजय चौरे ने कलेक्टर और एसपी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
- कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कहा कि कलेक्टर, एसपी सुन ले..।
- अगर कमलनाथ पर उंगली उठेगी तो सबसे पहले छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछ जाएंगी।
छिंदवाड़ा। Chhindwara Congress News: छिंदवाड़ा। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे छिंदवाड़ा भी छिंदवाड़ा का सियासी पारा बढ़ गया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हर्रई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्थानीय टीआई पर निशाना साधा था इसके बाद भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू ने पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बयान दिया। इस पर कांग्रेस ने आंदोलन कर आज आक्रोश रैली निकाली।
इस बीच, कांग्रेस के सौसर विधायक विजय चौरे ने कलेक्टर और एसपी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कहा कि कलेक्टर, एसपी सुन ले.. अगर कमलनाथ पर उंगली उठेगी तो सबसे पहले छिंदवाड़ा में लाखों लाशें बिछ जाएंगी। मैं तो हर जगह यही कहता हूं.. “सौसर में नाना भाऊ, छिंदवाड़ा में बंटी साहू दोनों मिलकर रेत खाऊ”। कांग्रेस विधायक ने आक्रोश रैली में शामिल होते हुए ये बयान दिया है। बता दें कि कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया है।
वहीं कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में कांग्रेस विधायक सुनील उईके ने भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू को शासकीय सांसद बताया है। जब भी पुलिस के खिलाफ बात करो तो सांसद विवेक बंटी साहू को बुरा लगता है। आखिर क्यों बुरा लगता है? कांग्रेस विधायक सुनील उईके ने बोला जनता के वोट से नहीं बने हैं ये बल्कि कलेक्टर और एसपी के दबाव से बने हैं।

Facebook



