MP Assembly Election 2023: झूठ भी शरमा जाए शिवराज जी को सुनकर, जानें किसने कही ये बात
Kamalnath On Shivraj छिंदवाड़ा में जन आक्रोश यात्रा के दौरान बीजेपी पर जमकर बरसे पीसीसी चीफ कमलनाथ, सीएम पर जमकर बोला हमला
Kamalnath On Shivraj
Kamalnath On Shivraj: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश कांग्रेस बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। छिंदवाड़ा में जनाक्रोश यात्रा में पहुंचे पीसीसी चीफ कमलनाथ बीजेपी पर जमकर बरसे।
Kamalnath On Shivraj: यात्रा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा 1 करोड़ युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। शिवराज जी रोज़ कहते हैं 1 लाख रोजगार देंगे। शिवराज के झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है। न पूरी होने वाली घोषणा पर घोषणा करते जा रहे हैं। शिवराज जी को सुनकर झूठ भी शर्मा जाए। मध्य प्रदेश पंचायत से मंत्रालय तक भ्रष्टाचार में नंबर 1 है। आप लोग भ्रष्टाचार के गवाह हैं या पीड़ित हैं। उद्योगपती कहते हैं एमपी कितना भ्रष्ट प्रदेश है।
Kamalnath On Shivraj: कमलनाथ यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में 75000 किसानों का कर्ज माफ किया। गौशाला बनाई,कौन सा पाप किया। मैंने सौदा नहीं किया सरकार बचाने के लिए। एमपी की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं होनी चाहिए। किसान खाद बीज के लिए भटक रहा है। छिंदवाड़ा में अधिकारियों को डर रहता है कमलनाथ का,बाकी जिलों में जाइए वहां की हालत देखिए।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: बीजेपी को बड़ा झटका, अब इस दिग्गज ने छोड़ी भाजपा, कल थामेंगे कांग्रेस का हाथ
ये भी पढ़ें- Nisha Bangre video: डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का नया वीडियो आया सामने, आमरण आनशन की दी चेतावनी, जानें पूरा मामला

Facebook



