Satna District Hospital: बच्चों को चढ़ाया ‘एड्स’ वाला खून! अब सरकार ने गठित की जांच कमेटी, इतने दिनों में सौंपेंगी रिपोर्ट

Children were transfused with AIDS-positive blood! government has now formed an investigation committee

Satna District Hospital: बच्चों को चढ़ाया ‘एड्स’ वाला खून! अब सरकार ने गठित की जांच कमेटी, इतने दिनों में सौंपेंगी रिपोर्ट
Modified Date: December 17, 2025 / 12:29 am IST
Published Date: December 16, 2025 10:30 pm IST

भोपाल। सतना जिला चिकित्सालय में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों में एचआईवी संक्रमण पाए जाने के गंभीर मामले को लेकर बड़ा एक्शन लिया गया है। मोहन सरकार ने इस मामले में एक राज्य स्तरीय जांच दल का गठन किया है। यह दल पूरे मामले की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट सात दिन के भीतर सौंपेगा। जारी आदेश के अनुसार डॉ. सत्या अवधिया, क्षेत्रीय संचालक, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, रीवा की इस जांच कमेटी की अध्यक्ष होंगी। जांच टीम में डॉ. रूबी खान, डॉ. रोमेश जैन, डॉ. सीमा नवेद, संजीव जादोन और प्रियंका चौबे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।