भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने में क्लोरीन गैस का रिसाव, स्थिति नियंत्रण में

भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने में क्लोरीन गैस का रिसाव, स्थिति नियंत्रण में

भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने में क्लोरीन गैस का रिसाव, स्थिति नियंत्रण में
Modified Date: August 13, 2025 / 09:43 pm IST
Published Date: August 13, 2025 9:43 pm IST

भोपाल, 13 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने में बुधवार अपराह्न कथित तौर पर क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया, हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गोविंदपुरा की उप पुलिस अधीक्षक अदिति भावसार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘सूचना मिली थी कि यहां क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है। इसके तुरंत बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल (एसडीईआरएफ), पुलिस की टीम और साथ ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई।’’

उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, कारखाना बंद था इसलिए कोई नुक्सान नहीं हुआ।

 ⁠

एसडीईआरएफ के जिला कमांडेंट राम शर्मा ने भी कहा कि किसी वजह से क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया, इसी वजह से आना पड़ा। उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ घंटे में स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया।

हालांकि, कंपनी के मालिक ने इस बात से इंकार किया है कि किसी प्रकार के गैस का रिसाव हुआ।

आदिश इंडस्ट्रीज के मालिक राघव गोस्वामी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘कोई गैस रिसाव नहीं हुआ है। बस किसी पाउडर में आग लग गई थी और धुआं निकलने लगा। जैसे, प्लास्टिक जलने से धुआं निकलता है। हमने एहतियात बरतते हुए एजेंसियों को बुलाया और आधे घंटे के भीतर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।’’

करीब 40 साल पहले भोपाल में यूनियन कार्बाइड के कारखाने से दो-तीन दिसंबर, 1984 की दरम्यानी रात में अत्यधिक जहरीली गैस मिथाइल आइसोसाइनेट (एमआईसी) का रिसाव हुआ था, जिसमें 5,479 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लाख से अधिक लोग अपंग हो गए थे।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

अमित

अमित


लेखक के बारे में