Home » Madhya Pradesh » Clash between two communities in Shajapur due to fight between children
Shajapur News : बच्चों के विवाद में भिड़े दो समुदाय के लोग, देखते ही देखते चलने लगे लाठी और डंडे, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
बच्चों के विवाद में भिड़े दो समुदाय के लोग, देखते ही देखते चलने लगे लाठी और डंडे, Clash between two communities in Shajapur due to fight between children
Publish Date - March 6, 2025 / 11:45 AM IST,
Updated On - March 6, 2025 / 01:41 PM IST
शाजापुरः Shajapur News मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के कांजा गांव में बुधवार रात बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसा को रूप ले लिया। यहां दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्ष के चार लोगों को चोटें आई है। मामले की सूचना मिलने पर आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया। फिलहाल एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Shajapur News कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि फरियादी सोहेल मंसूरी की शिकायत पर शंकर सिंह राजपूत और कुंदन राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से शंकर सिंह की रिपोर्ट पर सोहेल मंसूरी और जमील मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
शाजापुर (Shajapur) कांजा गांव में हिंसा क्यों हुई?
शाजापुर जिले के कांजा गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया, जिसमें दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए।
. शाजापुर (Shajapur) कांजा गांव की घटना में कितने लोग घायल हुए?
इस घटना में दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
शाजापुर (Shajapur) कांजा गांव में पुलिस की क्या कार्रवाई हुई?
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
शाजापुर (Shajapur) कांजा गांव की घटना में किनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है?
फरियादी सोहेल मंसूरी की शिकायत पर शंकर सिंह राजपूत और कुंदन राजपूत के खिलाफ, जबकि शंकर सिंह की रिपोर्ट पर सोहेल मंसूरी और जमील मंसूरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शाजापुर (Shajapur) कांजा गांव की घटना में क्या प्रशासनिक कदम उठाए गए हैं?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।