MP Weather Update: आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम ?

आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम ? अगले कुछ दिन जमकर बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी

MP Weather Update: आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम ? अगले तीन से चार दिन और जमकर बरसेंगे बदरा, विभाग ने किया अलर्ट जारी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 12, 2022/8:54 am IST

MP Weather Update: भोपाल। मध्यप्रदेश एक बार फिर से भीगने जा रहा है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने फिर से झमाझम बारिश की आशंका जताई है। आज यानी 12 सितंबर से प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण 12 से लेकर 14 तक प्रदेश भर में पानी गिरने की संभावना है। रविवार से प्रदेश भर में काले बादल ने डेरा जमा लिया हैं।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण में खर्च होंगे 1800 करोड़ रुपए, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ये आदेश

कई जिलों में झमाझम

MP Weather Update: नया सिस्टम बनने से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में जमकर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने सीहोर, धार, इंदौर, खंडवा, देवास, सीधी और बैतूल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, मालवा-निमाड़, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल से लेकर ग्वालियर चंबल तक हल्की से मध्यम बारिश तीन दिन तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक आज, मानसून सत्र में सत्तापक्ष को घेरने के लिए बनाई जाएगी रणनीति

यहां भारी बारिश की संभावना

MP Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बाकि बचे जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को श्रीलंका से मिली हार, तो जमकर नाचे अफगानिस्तान के फैन्स, वीडियो वायरल

आज से दूसरा सिस्टम एक्टिव

MP Weather Update: अभी ट्रफ लाइन काफी ऊपर यूपी की तरफ है। आज ये मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में नीचे आ जाएगी। इससे दूसरा सिस्टम सक्रिय हो जाएगा। जो तीन दिन तक ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, सागर, रायसेन, विदिशा, गुना समेत कई इलाकों में बारिश कराएगा। कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार बन सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers