Umang Singhar on BJP MLA Sandeep Jaiswal

MP News : ‘गुंडे-बदमाश ही विधायकों पर हावी..’ सीएम नहीं दे सकते अपने विधायकों को सुरक्षा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने साधा निशाना

MP News : 'गुंडे-बदमाश ही विधायकों पर हावी..' सीएम नहीं दे सकते अपने विधायकों को सुरक्षा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने साधा निशाना |

Edited By :  
Modified Date: February 3, 2025 / 07:50 PM IST
,
Published Date: February 3, 2025 7:48 pm IST

कटनी।  कटनी के माधवनगर निवासी एक व्यापारी के साथ दो दिनों पहले कुख्यात आरोपियों के द्वारा लूट और चाकू से हमला करने के मामले में भाजपा के मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए और जमकर पुलिस प्रशासन को माधवनगर थाना क्षेत्र के निवासियों के सामने जमकर फटकार लगाई जिसका वीडियो भी सामने आया था।

read more : Kal Ka Rashifal: फरवरी माह के अंत तक शुरू होगा इन राशियों का गोल्डन टाइम, पूरे होंगे रुके हुए कार्य

इस पूरे मामले में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल का पूर्व मंत्री और विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक ने समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह के अपराधियों संरक्षण देने वालो पर भी कार्यवाही होनी चाहिए और उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बारे ने पुलिस प्रशासन से कहा है कि इस तरह के अपराधियों को जल्द से जल्द जेल के पीछे रखा जाए।

अब इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान सामने आया है। उमंग सिंघार ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये है BJP के विधायकों की हालत !!! कटनी के बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल गुंडे राहुल बिहारी की धमकियों से परेशान हैं। उन्होंने सार्वजनिक घोषणा की, कि जैसे हम सरकार को टैक्स देते हैं, इस गुंडे को भी पैसे देंगे ताकि हमारी जान की सुरक्षा हो!

उन्होंने एमपी की कानून व्यवस्था पर सीधा आरोप लगाकर एक तरह से सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। जिस प्रदेश का गृह विभाग सीएम के पास हो और उसी पार्टी का विधायक गुंडे से परेशान हो, तो प्रदेश की हालत समझी जा सकती है। मौन यादव जी जब आप अपने विधायक को सुरक्षा नहीं दे सकते, तो प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था का दावा कैसे कर सकते हैं! यहां तो गुंडे-बदमाश ही विधायकों पर हावी हो रहे!

ये है पूरा मामला

दरअसल कुछ दिनों पहले देर रात्रि कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात बाहरी अपराधियों द्वारा माधवनगर निवासी राकेश मोटवानी अपने दुकान बंद कर घर की तरफ़ जाने के लिए अपनी गाड़ी के पास पहुंचा ही था कि वहां कटनी जिले के संगीन मामले के अपराधी राहुल बिहारी, करण बिहारी और विनय विरबानी के साथ कई असामाजिक तत्व उनके पास पहुंचे और बंदूक की नोक के साथ राकेश मोटवानी के साथ मारपीट करते हुए चाकू से वार किया और उसके पास रखे रुपयों और कई कीमती सामान लूट मौके से फरार हो गए। इस हमले में घायल राकेश मोटवानी को गंभीर चोटे आई जिसे पहले जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से उसे सीधे जबलपुर के एक प्राइवेट रेफर कर दिया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

कटनी में हाल ही में क्या अपराध हुआ था?

कटनी में हाल ही में व्यापारी राकेश मोटवानी के साथ लूट और चाकू से हमले का मामला सामने आया था, जिसमें अपराधियों ने उन्हें मारपीट कर लूटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने क्या कहा?

संदीप जायसवाल ने पुलिस प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और इस तरह के अपराधियों को जल्द से जल्द जेल में डाला जाए।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने क्या बयान दिया?

उमंग सिंघार ने बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल पर आरोप लगाया कि वह गुंडों से परेशान हैं और इस तरह के बयान देकर सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया।

राकेश मोटवानी पर हमला करने वाले अपराधी कौन थे?

राकेश मोटवानी पर हमला करने वाले अपराधी राहुल बिहारी, करण बिहारी और विनय विरबानी थे, जो कटनी के कुख्यात अपराधी माने जाते हैं।
 
Flowers