MP Latest News: देर रात पुलिस मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री, लापरवाही पर नपे इस जिले के एसपी और थाना प्रभारी, भोपाल कमिश्नर को भी जवाब तलब
MP Latest News: देर रात पुलिस मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री, लापरवाही पर नपे इस जिले के एसपी और थाना प्रभारी, भोपाल कमिश्नर को भी जवाब तलब
MP Latest News | Photo Credit: Mohan Yadav X
- सीएम मोहन यादव ने पुलिस की लापरवाही पर नाराज़गी जताई और सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए
- रायसेन पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय अटैच
- मिसरोद थाना प्रभारी को हटाने का आदेश
भोपाल: MP Latest News प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आज सीएम मोहन यादव पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की। इस बैठक में सीएस, डीजीपी, एडीजी इन्टेलिजेंस , पुलिस कमिश्नर भोपाल और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कई ज़िलों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराज़गी जताई साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
MP Latest News इन मामलों पर जताई नाराज़गी
बैठक में सीएम मोहन यादव ने कई हालिया घटनाओं पर पुलिस की ढीली कार्रवाई को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की। विशेष रूप से रायसेन के एक मामले में गिरफ़्तारी की कार्यवाही न होने पर सवाल किए। इसके अलावा, मंडीदीप में हुए चक्का जाम के दौरान पुलिस की धीमी प्रतिक्रिया पर भी उन्होंने नाराज़गी ज़ाहिर की।
प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने सख़्त रुख़ अख़्तियार कर लिया है। बुधवार रात क़रीब 8:15 बजे मुख्यमंत्री अचानक पुलिस मुख्यालय (PHQ) पहुँचे और आला अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कई ज़िलों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराज़गी जताई और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर से जवाब तलब किया। उन्होंने कमिश्नर से सभी घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली और अपराधों पर अंकुश लगाने में विफलता के कारणों पर चर्चा की।
पुलिस अधीक्षक रायसेन को मुख्यालय अटैच करने के निर्देश
बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने रायसेन पुलिस अधीक्षक को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए। साथ ही अपराध नियंत्रण में विफलता और लापरवाही के चलते मिसरोद थाना प्रभारी को भी हटाने के निर्देश दिए गए।
अपराधियों पर नकेल कसने के सख़्त आदेश
सीएम मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हालत में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “पुलिस सड़कों पर उतरे और अपनी मौजूदगी दर्ज कराए। किसी भी अपराधी को बख्शा न जाए और उनके ख़िलाफ़ कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।”
आज पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली। रायसेन में हुई घटना में तत्परता से कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक, रायसेन को मुख्यालय अटैच करने के निर्देश दिए।
भोपाल में हुई आपराधिक घटनाओं पर भी जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए।
बैठक… pic.twitter.com/85iEZKTspi
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 25, 2025

Facebook



