MadhyaPradesh News: घर बैठे-बैठे चालाक महिला कर रही थी वो घटिया करतूत, कई लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़, इलाकों में सप्लाई करती थी…
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है।
madhyapradesh news/ image source: unplash
- महिला के घर से मिला अवैध शराब
- जब्त शराब की मात्रा देखकर अधिकारी भी चकित
- आरोपी महिला सरस्वती सेन गिरफ्तार
MadhyaPradesh News: खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। आबकारी विभाग की टीम ने भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम खोई में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। यह कार्रवाई इलाके में लंबे समय से चल रही अवैध शराब की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा बताई जा रही है।
महिला के घर से मिला अवैध शराब
जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम खोई में एक महिला के घर के बाड़े में बड़ी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। इस सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान विभाग ने सरस्वती सेन नाम की महिला के घर के बाड़े से 38 पेटी अवैध शराब बरामद की। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 85 हजार रुपए बताई जा रही है।
जब्त शराब की मात्रा देखकर अधिकारी भी चकित
छापेमारी के दौरान जब्त शराब की मात्रा देखकर विभाग के अधिकारी भी चकित रह गए, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में शराब का भंडारण यह संकेत देता है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार बड़े स्तर पर संचालित हो रहा था। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब को विभिन्न इलाकों में सप्लाई किए जाने की तैयारी थी, जिसे समय रहते दबोच लिया गया।
आरोपी महिला सरस्वती सेन गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने मौके पर ही आरोपी महिला सरस्वती सेन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। विभाग इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता मान रहा है क्योंकि इससे इलाके में अवैध शराब के वितरण और बिक्री नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

Facebook



