Kondagaon News: अब शराब पीना पड़ेगा महंगा! ग्राम पंचायत ने उठाया बड़ा कदम, पकड़े जाने पर लगेगा इतने हजार का जुर्माना, इस वजह से लिया गया फैसला

Kondagaon News: अब शराब पीना पड़ेगा महंगा! ग्राम पंचायत ने उठाया बड़ा कदम, पकड़े जाने पर अब लगेगा इतने हजार का जुर्माना, इस वजह से लिया गया फैसला

Kondagaon News: अब शराब पीना पड़ेगा महंगा! ग्राम पंचायत ने उठाया बड़ा कदम, पकड़े जाने पर लगेगा इतने हजार का जुर्माना, इस वजह से लिया गया फैसला

Kondagaon News/Image Source: IBC24


Reported By: Anjay Yadav,
Modified Date: November 30, 2025 / 01:48 pm IST
Published Date: November 30, 2025 1:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शराबखोरी पर ग्राम पंचायत का कड़ा रुख,
  • ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान,
  • अब जुर्माना 3000 रुपये,

कोण्डागांव: Kondagaon News:  छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले के ग्राम पंचायत कोकोड़ी अंतर्गत खुटडोबरा और दोड़ापारा के ग्रामीणों ने शराब के सेवन और उससे जुड़ी अव्यवस्था के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। रविवार की सुबह महिला, पुरुष, युवा, बच्चे और सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव के पास स्थित शराब दुकान क्षेत्र में एकत्र हुए और साफ-सफाई अभियान चलाया। उन्होंने तय किया कि सबसे पहले सड़क किनारे और मार्ग में फेंकी गई शराब की खाली बोतलों की सफाई की जाएगी, उसके बाद शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोकोड़ी गांव ने लिया सख्त फैसला (Kondagaon village alcohol issue)

Kondagaon News:  ग्रामीणों और सरपंच मनसुख नेताम ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अब मार्ग क्षेत्र में शराब पीते पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर ग्राम पंचायत की ओर से 3000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बावजूद शराबखोरी जारी रहने पर ग्रामीण शासन-प्रशासन के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेंगे। महिलाओं और युवतियों ने बताया कि सड़क पर खड़े होकर शराब पीने से उन्हें रोजाना लज्जाजनक स्थिति का सामना करना पड़ता है और कई बार छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं।

शराब पीते पकड़े जाने पर अब लगेगा 3000 रुपये जुर्माना (Kondagaon anti-alcohol campaign)

Kondagaon News:  साथ ही, शराब पीकर फेंकी गई खाली बोतलों के कारण आसपास के जंगल, खेत, तालाब और मवेशियों के चराई क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। इससे जानवरों को चोट लगने और आग लगने जैसी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। ग्रामीणों ने एकमत होकर कहा कि यह कदम गांव की सुरक्षा, मर्यादा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक है। अब उनका शराबखोरी के खिलाफ जनआंदोलन और भी मजबूत होगा।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।