MP News: संबल योजना के श्रमिक परिवारों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन खातों में आएगी राशि, सीएम मोहन करेंगे जारी

MP News: संबल योजना के श्रमिक परिवारों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन खातों में आएगी राशि, सीएम मोहन करेंगे जारी

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 08:26 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 8:26 pm IST

भोपाल: MP News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संबल योजना अंतर्गत, अनुग्रह सहायता के 6821 प्रकरणों में 150 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। शुक्रवार को जबलपुर के बरगी में होने वाले इस कार्यक्रम में श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मंत्रीगण, सांसद, विधायक एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Read More: Raja Raghuvanshi Case Update: अक्सर चैटिंग में बिजी रहती थी सोनम.. राजा की भाभी ने किए सनसनीखेज खुलासे, कहा- उसके पास थे दो फोन 

MP News प्रदेश में संबल योजना, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। योजना अन्तर्गत प्रारंभ से अब तक 1 करोड़ 76 लाख श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। पंजीयन प्रक्रिया निरंतर जारी है। योजना में अनुग्रह सहायता अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं। स्थायी अपंगता पर 2 लाख रुपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रुपये तथा अंत्येष्टि सहायता के लिए 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं।

Read More: Bhopal Online Fraud: कैश ऑन डिलीवरी ठगी का अनोखा फॉर्मूला… सामान लूटकर फरार हो जाते थे शातिर, दो आरोपियों से लाखों का माल और गाड़ियां जब्त

संबल योजना में जहाँ एक ओर महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिये 16 हजार रुपये दिये जाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर श्रमिकों के बच्चों को महाविद्यालय शिक्षा प्रोत्साहन योजना में उच्च शिक्षा के लिये सम्पूर्ण शिक्षण शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

Read More: Media meet in Delhi: दिल्ली में मीडिया मीट शुरू, अश्विनी वैष्णव दे रहें प्रेजेंटेशन, IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और COO विवेक पारख भी मौजूद 

भारत सरकार के नीति आयोग की पहल पर प्रदेश के गिग एवं प्लेटफार्म वर्कर्स को भी संबल योजना में सम्मिलित किया जाकर इनका पंजीयन प्रारम्भ किया गया है। इन्हें भी संबल योजना के अंतर्गत समस्त लाभ प्रदान किये जा रहे हैं। संबल हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची भी प्राप्त होती है, जिससे वे केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर रहे हैं।

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी के माता-पिता की अचानक बिगड़ी तबियत, घर में तीन लोग मौजूद, घर का दरवाजा अंदर से बंद

संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता दी जा रही है। वास्तविक अर्थों में यह श्रमिकों का संबल है, जिसे लागू करने का श्रेय प्रदेश की सरकार को है। मध्यप्रदेश की यह योजना देश के सभी राज्यों के लिए अनुकरणीय है।

Read More: DA hike News 2025: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात! अगले महीना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, इतने प्रतिशत की हो सकती है बढ़ोतरी 

प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों निर्माण श्रमिकों के लिये भी निर्माण मंडल के माध्यम से कई योजनायें संचालित की जाती हैं, इनमें निर्माण श्रमिकों की मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता तथा स्थायी एवं आंशिक अपंगता पर सहायता भी सम्मिलित है। सभी संबल हितग्राहियों को आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत पात्र श्रेणी में चिन्हित किया गया है, उन्हें 5 लाख रुपये वार्षिक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा हैं।