स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कमियों को लेकर जताई नाराजगी, दिए कई आवश्यक निर्देश

CM reprimanded the officials regarding the smart city project

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कमियों को लेकर जताई नाराजगी, दिए कई आवश्यक निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: December 6, 2021 11:19 pm IST

भोपालः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर बुलाई बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कई प्रोजेक्ट में गड़बड़ी और लापरवाही पर सीएम नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि भोपाल में स्मार्ट सिटी के कैमरे बंद पड़े हैं। उन्होंने CCTV का काम पुलिस को देने की बात कहीं है।

Read more : सीएम बघेल वाराणसी के लिए हुए रवाना, कल किसान सम्मेलन में होंगे शामिल 

मीटिंग में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, पीएस मनीष सिंह, कमिश्नर निकुंज श्रीवास्तव भी मौजूद थे। मीटिंग की शुरुआत में अफसर अपनी उपलब्धियां गिनाने लगे, लेकिन CM ने प्रोजेक्ट में कमियों को लेकर नाराजगी जताई। सीएम ने अफसरों से कहा कि प्रोजेक्ट के बारे में 20 घंटे लगे तो भी मैं बैठूंगा। आप इसे पूरी तरह से बताइए। उन्होंने टेंडर को लेकर भी सवाल किए और कहा कि हमें प्राथमिकता तय करनी चाहिए कि पहले क्या करना है। सबसे पहले खराब सड़कें सुधारें। सीएम ने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को लेकर हर सोमवार को रिव्यू मीटिंग करें।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।