CM Shivraj distributed laptop amount to promising students, announced

सीएम शिवराज ने होनहार छात्रों को बांटी लैपटॉप की राशि, अगले साल बढ़ी हुई राशि देने का किया ऐलान

CM Shivraj distributed laptop amount to promising students, announced to give increased amount next year

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : September 30, 2022/4:29 pm IST

CM Shivraj distributed laptop amount to promising students: भोपाल :शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 12वीं कक्षा में 75% और उससे ज्यादा नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स के खाते में आज मुख्यमंत्री मेधावी छात्र कार्यक्रम के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान 25 हजार की राशि को ट्रांसफर किया..इस कार्यक्रम के तहत इस साल 91 हजार 493 स्टूडेंट्स को 25 हजार रूपए की राशि दी गयी है. इस दौरान प्रदेशभर से कुछ चयनित स्टूडेंट्स भी लाल परेड मैदान में मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: एयरॉक्स टेक्नोलॉजीज ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

सीएम शिवराज ने स्टूडेंट्स को किया संबोधित

CM Shivraj distributed laptop amount to promising students: इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल कोरोना के चलते बच्चों को लैपटॉप की राशि नहीं दी गयी थी पर अब आगे से इस योजना को कभी बंद नहीं किया जाएगा,अगले साल से इस राशि को बढ़ा दिया जाएगा.. मेरे लिए यह बहुत खुशी का पल है,बच्चे आगे बढ़े,भारत निर्माता बने.,साथ ही CM ने स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए लक्ष्य तय करने और उस पर डटे रहने की नसीहत दी,, साथ ही CM ने घोषणा की कि अब से कोई भी बच्चा जो 12वीं में 70% नंबर लाएगा और उसके माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख से कम होंगी उसके ग्रेजुएशन की फीस सरकार भरेंगी..फिर चाहे MBBS की पढ़ाई हो या इंजीनिरिंग की, फीस का पैसा सरकार देंगी,,वहीं प्रदेश के हर संभाग के टॉपर्स को भी CM से मिलने का मौका आज दिया गया.. 2 साल बाद फिर से शुरू हुई योजना को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़े: ‘महाकाल लोक के लोकार्पण में पधारें’ | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan का संदेश

 
Flowers