Ladli Laxmi Yojana : 2 नवंबर को सीएम देंगे प्रदेश की भांजियों को तोहफा! लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की पहली किस्त का करेंगे वितरण, खाते में आएंगे इतने रुपए

Ladli Laxmi Yojana 2.0 : सीएम शिवराज सिंह चौहान 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की पहली किश्त का वितरण करेंगे। लाड़ली लक्ष्मी पथ और लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण होगा ।

Ladli Laxmi Yojana : 2 नवंबर को सीएम देंगे प्रदेश की भांजियों को तोहफा! लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की पहली किस्त का करेंगे वितरण, खाते में आएंगे इतने रुपए

Ladli Laxmi Yojana Latest News 2023

Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: November 1, 2022 11:43 am IST

Ladli Laxmi Yojana 2.0 : भोपाल – मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर पूरे सप्ताह 1 से 7 नवबंर तक पूरे प्रदेश में “स्थापना दिवस महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच  2 नवंबर 2022 को सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मियों को बड़ी सौगात देंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की पहली किश्त का वितरण करेंगे। लाड़ली लक्ष्मी पथ और लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण होगा । योजना के तहत लगभग 1437 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि दिए जाने वाली पहली किश्त 12 हजार 500 रूपये का वितरण करेंगे।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : 1 नवंबर को नहीं होगी धान खरीदी, सरगुजा, कोरिया में नहीं कटा एक भी टोकन 

पहली किश्त 12 हजार 500 रूपये का वितरण

Ladli Laxmi Yojana 2.0 : सीएम शिवराज सिंह चौहान 2 नवबंर को रविन्द्र भवन में 3 बजे लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत लगभग 1437 बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि दिए जाने वाली पहली किश्त 12 हजार 500 रूपये का वितरण करेंगे। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान 2 नवबंर को 11:30 बजे लिंक रोड नबंर-2 का ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ के रूप में भारत माता चौराहे पर लोकर्पण करेंगे। शासन द्वारा सभी कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ के रूप में जिस मार्ग का चयन किया जा रहा है उस पथ का पूर्व में अन्य किसी और के नाम से नामकरण न हुआ हो, यह सुनिश्चित किया जाए। पथ के दोनों और पर्याप्त संख्या में साईनेज लगाए जाएँ। जिन पर लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोगो अंकित हो।

 ⁠

read more : Rajyotsava 2022 Live Updates: छत्तीसगढ़: अब से कुछ ही देर बाद होगा Rajyotsava 2022 का रंगारंग आगाज, सीएम भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ

Ladli Laxmi Yojana 2.0 : बता दे कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली उत्सव के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत उच्च शिक्षा के लिए दो किश्तों में 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने घोषणा की थी। इसी क्रम में प्रथम किश्त की राशि 12 हजार 500 रूपये का वितरण इस कार्यक्रम में किया जायेगा।प्रदेश के जिलों में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रमों की लाईव स्ट्रीमिंग की जायेगी।

read more : दर्दनाक सड़क हादसे की शिकार हुई सलमान खान की एक्ट्रेस, कार के उड़े परखच्चे, बेटी अस्पताल में भर्ती

‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ का लाकार्पण

Ladli Laxmi Yojana 2.0 : मध्यप्रदेश में बालिका सशक्तिकरण की दिशा में कई प्रयास किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की आयोजन श्रंखला में 2 नवबंर को पूरे प्रदेश में ‘लाड़ली लक्ष्मी वाटिका’ और ‘लाड़ली लक्ष्मी पथ’ का लाकार्पण पूरे प्रदेश में किया जायेगा। भोपाल में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम शिवराज सुबह 10:30 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में ‘लाड़ली लक्ष्मी वाटिका’ का लोकर्पण करेंगे। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका को थीम बेस्ड वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस वाटिका का उपयोग लाड़ली बालिकाओं के जन्मोत्सव अथवा उनसे संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा। वाटिका में ‘लाड़ली लक्ष्मी वाटिका’ अंकित करते हुए पट्टिका के साथ लाड़ली लक्ष्मी का लोगो भी लगाया जायेगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years