Collage fees bharegi MP sarkaar: विदिशा। मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में चुनाव होना है इससे पहले सीएम शिवराज प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात दे रहे है। इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज विजिशा पहुंचे थे यहां उन्होंने किसान सम्मान नीधि के तहत किसानों के खाते में राशि अंतरित की साथ ही कई युवाओं के हित में कई बड़ी घोषणाएं की है। सीएम ने आज लाड़ली बहना योजना को भी लागू करने की बात कही।
Collage fees bharegi MP sarkaar: सीएम शिवराज लड़कियों को सशक्त करने के लिए क्रेंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार भी कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में सीएम ने आज घोषणा करते हुए कहा कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम कॉलेज की फीस मामा भरेगा। इससे प्रदेश के गरीबों की सहायता की जाएगी। वहीं सीएम ने आगे कहा कि जो लोग राशन से वंचित रह गये है, वहां आवेदन दे सकते है। इसी दौरान उन्होंने भरे मंच से बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी गुंडे बदमाश को मैं नहीं छोडूंगा। इतना ही नहीं माफियाओं से छुड़ाई 23000 एकड़ जमीन गरीबों में बांटने की बात कही। जिसके पास जमीन का एक टुकड़ा भी नही, उसे फ्री जगह भी दूंगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाभी पर बुरी नीयत रखता था देवर, मां-बाप के सामने…
11 hours ago