सीएम देंगे कोलार की जनता को सिक्स लेन की सौगात, विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण
CM will give six lane gift to the people of Kolar, MLA and collector inspected
CM shivraj singh will do Bhumi Pujan in kolar; भोपाल- मध्यप्रदेश की राजधानी को जल्द ही नई सौगात मिलने जा रहे है। भोपाल के कोलार इलाके में शहर का सबसे बड़ा 6 लेन बनाया जाएगा। जिनकी तैयारी जोरो पर है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान जल्द ही सिक्स लेन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। यह पूजन 29 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। जिसको लेकर आज कोलार विधायक रामेश्वर शर्मा और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने तैयारियों का जायजा लिया। यह 6 लेन 222 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जाएगा।
आज @CollectorBhopal श्रीमान अविनाश लवानिया जी के साथ बीमा कुंज भूमि पूजन स्थल का अवलोकन किया.
मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार में तैयारियाँ जोरो पर है .
222 करोड़ से बनने वाला 6 लेन रोड मुखर्जी नगर कोलार की नयी आशा आकांक्षाओ को रोड है. pic.twitter.com/qa9kxWhoRo
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) October 27, 2022
सिक्स लेन की सौगात मिलेंगी प्रदेश की जनता को
CM shivraj singh will do Bhumi Pujan in kolar; फिलहाल मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कलेक्टर और विधायक ने भूमि पूजन स्थल का निरीक्षण किया। यह रोड कोलार की 3.5 लाख आबादी के लिए उपयोगी होने के साथ ही ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, सलकनपुर, हरदा, टिमरनी व अन्य जगहों से आने-जाने वाले करीब 3-4 जिलों के लोगों के लिए उपयोगी होगी। इसके साथ ही लोगों के लिए रोजगार के दरवाजे भी खुलेंगे। बता दें कि कोलर में लगातार ट्रैफ़िक जाम और लोगों को सफर के दौरान हो रही परेशानी को देखते हुए सीएम ने यह फैसला लिया है।

Facebook



