Cold-day alert issued in more than 7 districts of the state

Aaj ka Mausam: प्रदेश में पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, 7 से ज्यादा जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी

Cold-day alert issued in more than 7 districts of the state प्रदेश के 7 से ज्यादा जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी

Edited By :   Modified Date:  February 4, 2023 / 08:02 AM IST, Published Date : February 4, 2023/8:02 am IST

MP Weather Forecast: भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज ठंड का दौर आ गया है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारे में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आई है, वहीं एमपी के 21 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम पाया गया है। इसके साथ ही बात करें भोपाल- जबलपुर की तो यहां कोल्ड वेव चलेगी। कई जगहों पर फसल, पेड़-पौधों पर ओस जम गई है।

MP Crime News: अंधविश्वास का गंदा खेल..! 3 माह की मासूम के इस अंग को 24 बार गर्म सलाखों से दागा

मौसम विभाग ने बताया है कि हिल स्टेशन पचमढ़ी, नौगांव और खजुराहो में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई है। ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिन रह सकता है। मौसम विभाग ने भोपाल, उमरिया, जबलपुर समेत सात जिलों में कोल्ड वेव चलने और उज्जैन-रतलाम कोल्ड-डे रहने की संभावना जताई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers