अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंटः धोती-कुर्ता पहनकर बल्लेबाजों ने लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हो रही कमेंट्री

धोती-कुर्ता पहनकर बल्लेबाजों ने लगाए चौके-छक्केः Commentary of this cricket tournament being held in Sanskrit language

अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंटः धोती-कुर्ता पहनकर बल्लेबाजों ने लगाए चौके-छक्के, संस्कृत में हो रही कमेंट्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: January 17, 2022 11:54 pm IST

भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखे क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस मैत्री मैच टूनामेंट में वैदिक कर्मकांड करने वाले ब्राम्हण खिलाड़ी के रूप में चौका-छक्का लगा रहे हैं। खास बात ये है कि सभी खिलाड़ी कुर्ता और धोती पहनकर क्रिकेट खेल रहे हैं।

Read more : इन दो जिलों के स्कूली बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए अब दिए जाएंगे ई- वाउचर, अन्य जिलों के लिए जारी होगा टेंडर 

इतना ही नहीं हर मैच की शुरुआत वैदिक उच्चारणों के साथ हो रही है। इसकी कॉमेंट्री भी संस्कृत में में की जा रही है। महर्षि महेश योगी संस्थान और मध्य प्रदेश पुजारी संघ के बैनर तले इस मैच का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन महर्षि महेश योगी के जन्मदिवस पर किया जा रहा है। मैच से इस बात का संदेश दिया जा रहा है कि वैदिक कर्मकांडी भी खेलों से दूर नहीं हैं।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।