इन दो जिलों के स्कूली बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए अब दिए जाएंगे ई- वाउचर, अन्य जिलों के लिए जारी होगा टेंडर

School children will soon get cycles in Madhya Pradesh

इन दो जिलों के स्कूली बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए अब दिए जाएंगे ई- वाउचर, अन्य जिलों के लिए जारी होगा टेंडर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: January 17, 2022 11:46 pm IST

भोपालः School children will soon get cycles लंबे समय से साइकिल का इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल के बच्चों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत भोपाल-इंदौर के करीब 25 हजार स्कूली छात्र-छात्राओँ को ‘ई-रूपे’ डिजिटल पेमेंट सिस्टम से साइकिल खरीदने के लिए ई- वाउचर दिए जाएंगे जबकि बाकी जिलों में पहले की तरह टेंडर निकालकर साइकिल खरीदी जाएंगी। जिसके बाद बच्चों में वितरित की जाएंगी। मिली जानकारी के मुताबिक अगले बजट सत्र में ही साइकिलें बांटी जाएगी।

Read more : 29 बच्चों को जन्म दे चुकी ‘कॉलरवाली’ बाघिन नहीं रहीं, लोगों ने ’पेंच की रानी’ को ऐसे किया अलविदा 

School children will soon get cycles बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षामंत्री के बीच तनातनी के कारण इस साल बच्चों को साइकिल वितरण का काम हो नहीं पाया है। जिसमें हस्तक्षेप करते हुए सीएम शिवराज ने इस मामले का हल निकाला है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।