Jabalpur News: संविधान दिवस पर हाई वोल्टेज ड्रामा, इस घटना को लेकर बीजेपी को संविधान की कॉपी सौंपने निकली कांग्रेस, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

Jabalpur News: संविधान दिवस पर हाई वोल्टेज ड्रामा, इस घटना को लेकर बीजेपी को संविधान की कॉपी सौंपने निकली कांग्रेस, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

Jabalpur News: संविधान दिवस पर हाई वोल्टेज ड्रामा, इस घटना को लेकर बीजेपी को संविधान की कॉपी सौंपने निकली कांग्रेस, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

Jabalpur News/Image Source: IBC24

Modified Date: November 26, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: November 26, 2025 4:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस कार्यकर्ता संविधान की प्रति सौंपने बीजेपी कार्यालय पहुंचे
  • SC-ST संगठनों के साथ हुई मारपीट के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
  • पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक

जबलपुर: Jabalpur News देशभर में आज संविधान दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन दूसरी ओर मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। कांग्रेस कार्यकर्ता संविधान की कॉपी सौंपने के लिए बीजेपी नगर अध्यक्ष के दफ्तर पहुंच रहे थे, लेकिन तभी उन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया।

Jabalpur News दरअसल, SC ST संगठन के लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में आज कांग्रेस रानीताल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे, उनका आरोप है कि वो बीजेपी को संविधान की कॉपी देकर यह याद दिलाना चाहते थे कि SC-ST और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा की जाए। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी, जिससे कांग्रेसियों और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मंगलवार को ओमती थाने के सामने SC-ST संगठनों के लोगों के साथ बदसलूकी व मारपीट की घटना घटी। कांग्रेस का कहना है कि मारपीट की घटना के पीछे बीजेपी और आरएसएस से जुड़े संगठन हैं। उसी घटना का विरोध में आज कांग्रेस सड़क पर उतर गए।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।