बापू के विचारों की असली हत्यारी है कांग्रेस, हिन्दुओं की भावनाओं पर चोट करने का मौका नहीं छोड़ते राहुल गांधी: जयभान सिंह पवैया
हिन्दुओं की भावनाओं पर चोट करने का मौका नहीं छोड़ते राहुल गांधी! Congress is the real killer of Bapu's ideas: Jaibhan Singh Pawaiya
ED will questioning from Rahul Gandhi
भोपाल: Congress is the real killer गांधी जी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी की ओर से हिंदुत्व को लेकर किये गए ट्वीट पर सियासी विवाद हो रहा है। पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने तीखा हमला बोला है।
Read More: सीएम शिवराज कल उत्तरखंड दौरे पर रहेंगे, भाजपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे डोर टू डोर प्रचार
Congress is the real killer राहुल गांधी के द्वारा ट्वीट करते हुए कहा गया है कि “एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं”।
राहुल गांधी के ट्वीट पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि बापू के विचारों की असली हत्यारी कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी के मौके का कांग्रेस ने दुरूपयोग किया है। राहुल गांधी हिन्दुओं की भावनाओं पर चोट करने का मौका नहीं छोड़ते।

Facebook



