Raj Babbar Statement: ‘इस बार सरकार बदलने को आतुर हैं लोग’, कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर कसा तंज…
Congress leader Raj Babbar Statement: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ओर फिल्म अभिनेता राजबब्बर ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर हैं।
Congress leader Raj Babbar Statement
Congress leader Raj Babbar Statement: ग्वालियर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ओर फिल्म अभिनेता राजबब्बर ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होनें ग्वालियर, भिंड ओर मुरैना में चुनावी सभाओं को संबोधित किया है। जहां जमकर बीजेपी ओर शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है। वहीं राजबब्बर ने IBC24 से बातचीत की।
बता दें कि राजबब्बर ने IBC24 से कहा कि मध्य प्रदेश में साल 2018 का माहौल है, बीजेपी को बदलने के लिए लोग आतुर है। पिछली बार हमारे लोगों ने सरकार को तोड़ दिया था। जनादेश का अपमान किया था। लेकिन आज वो स्थिति नहीं है, जिन्होनें जनता के जनादेशा को बेचा है। अब वोटर्स उनको सबक सिखाएंगे।
Congress leader Raj Babbar Statement: IBC24 से बातचीत के दौरान अभिनेता राजबब्बर ने आगे कहा कि कर्नाटक जैसी स्थिति मध्य प्रदेश में होने वाली है। जनता इस चीज को जनती है। 18 साल में बीजेपी के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। अपने कामों की गिना नहीं सकते हैं। इसलिए धर्म को बीच में ले आते हैं। हम दोगुने बहुमत से आएंगे। इस बार टूट फूट नहीं होगीं। जनादेश इतना मिलेगा कि ग्वालियर के महल में दोने पत्तल फेकेंगे।

Facebook



