Congress Announces Candidate For Amla Seat : कांग्रेस ने आमला सीट पर उतारा अपना आखिरी उम्मीदवार, इस नेता को बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस ने आमला सीट पर उतारा अपना उत्तीदवार, इन नेता को बनाया प्रत्याशी!Congress made Manoj Malve its candidate from Amla seat
Congress expelled Ashutosh Bisen
Congress made Manoj Malve its candidate from Amla seat : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की वोटिंग का समय काफी नजदीक आता जा रहा है। कांग्रेस ने दो सूचियां जारी कर 229 उम्मीदवारों को ऐलान पहले ही कर दिया था लेकिन एक सीटा बैतूल की आमला का होल्ड किया गया था क्योंकि निशा बांगरे का इस्तीफ स्वीकार नहीं किया जा रहा था। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस ने आमला सीट पर भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने इस सीट से मनोज मालवे को उम्मीदवार बनाया है।


Facebook



