MLA Phool Singh Baraiya Latest Statement : ‘मुझे ब्राह्मणों ने वोट नही दिया..’ कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ दिया बड़ा बयान, मच गया बवाल
MLA Phool Singh Baraiya Latest Statement : 'मुझे ब्राह्मणों ने वोट नही दिया..' कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ दिया बड़ा बयान, मच गया बवाल |
MLA Phool Singh Baraiya Latest Statement | Source : IBC24
ग्वालियर। MLA Phool Singh Baraiya Latest Statement : कांग्रेस को उसके ही नेता परेशानी में डाल रहे है। ऐसा ही कांग्रेस को परेशानी में डालने वाला बयान प्रदेश कांग्रेस के दलित नेता और MLA फूलसिंह बरैया ने आईबीसी24 पर बड़ा बयान दिया है। फूल सिंह बरैया ने ये बयान अपनी पार्टी के कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिया है। जिसमें फूलसिंह बरैया ने कहा है। शेडूयल कॉस्ट, ट्राइबल ओर ओबीसी का वोट कांग्रेस का है। कांग्रेस का जब ब्राह्मण, क्षत्रिय उम्मीदवार खड़ा होता है उसको वोट मिलता है। हमारे समाज का सबसे ज्यादा वोट मिलता है।
समाज की वो स्त्री भी वोट डालने जाती है, जिसने तीन पहले बच्चें को जन्म दिया है, लेकिन जब फूलसिंह बरैया या फिर हमारे समाज कोई खड़ा हो जाता है, तो ब्राहम्ण कहते है ये खराब आदमी है, वोट नही करते है, मुझे चुनाव के फोन भी आएं। आपका विरोध ब्राहम्ण ओर क्षत्रिय कर रहे है। अगर में चुनाव में ग्वालियर ओर मुरैना फोन कर देता तो फाइट में रहती कांग्रेस। मैं गलत काम नही करता हूं, देश ओर पार्टी के हित, समाजिक भाईचारा न हो, लेकिन राजनीतिक भाईचारा होना चाहिए। जब हम खतरें लेकर वोट डाल रहे है, तो आप लोग क्यों नही डालते है, मुझे ब्राह्मणों ने वोट नही दिया।
फूलसिंह बरैया के बयान पर बोले विवेक शेजवलकर
बीजेपी के पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर ने कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के जातिगत वोट वाले बयान पर बड़ी बात कही है। विवेक शेजवलकर ने कहा है, कांग्रेस का नजरिया यही है, वो जातिगत बयान देते है। बरैया जैसे लोग वोट को जाति के नजरिए से देखते है, कांग्रेस पार्टी का ये अंदरूनी मामला वैसे। बरैया जी अपने चुनाव परिणाम आने के बाद वो बौखालाएं है, वोट को जाति में बांटकर देखना गलत है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा जाति के रूप में देखा है, इसलिए उसकी यही स्थिति, बीजेपी का नारा यही है सबका साथ सबका विकास।


Facebook


