IBC24ShahMaat: ‘खूबसूरत लड़कियों से रेप’ वाली बात पर घिरे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया, सस्पेंड करेंगे राहुल गांधी?

Congress MLA Phool Singh Baraiya statement: खुद सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बरैया के बयान को जहर घोलने वाला बताते हुए राहुल गांधी से उन्हें सस्पेंड करने की मांग की..तो केेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ये- विभाजनकारी मानसिकता बर्दाश्त से बाहर है.

IBC24ShahMaat: ‘खूबसूरत लड़कियों से रेप’ वाली बात पर घिरे कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया, सस्पेंड करेंगे राहुल गांधी?

Congress MLA Phool Singh Baraiya statement

Modified Date: January 18, 2026 / 12:03 am IST
Published Date: January 18, 2026 12:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • फूल सिंह बरैया के खिलाफ गुस्से का ज्वार
  • विभाजनकारी मानसिकता बर्दाश्त से बाहर
  • राहुल गांधी से उन्हें सस्पेंड करने की मांग

भोपाल:  कांग्रेस विधायक और विवादित बयानों के पर्याय फूल सिंह बरैया..जिन्होंने महिलाओं को लेकर ऐसा घिनौना बयान दिया कि- चौतरफा उनके खिलाफ आक्रोश की लहर दौड़ गई…(Congress MLA Phool Singh Baraiya statement) खुद सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बरैया के बयान को जहर घोलने वाला बताते हुए राहुल गांधी से उन्हें सस्पेंड करने की मांग की..तो केेंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा ये- विभाजनकारी मानसिकता बर्दाश्त से बाहर है….तो वहीं सामाजिक संगठनों ने भी फूल सिंह बरैया के खिलाफ मोर्चा खोला…

फूल सिंह बरैया के खिलाफ गुस्से का ज्वार

जहां एक ओर फूल सिंह बरैया के खिलाफ गुस्से का ज्वार बढ़ा हुआ है..तो वहीं फूल सिंह बरैया, इंदौर एयरपोर्ट में राहुल गांधी की आगवानी करते नजर आए..,.और हद तो तब हो गई जब उन्होंने माफी के बजाय अपने झूठे बयान को फिर सही ठहराया…(Congress MLA Phool Singh Baraiya statement) जबकि वो रुद्रयामल तंत्र किताब के नाम पर जिस श्लोक का हवाला दे रहे थे…वो श्लोक उस ग्रंथ में है ही नहीं है..

कुल मिलाकर ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सामाजिक एकता को तोड़ने वाले बयान दिए हों..लेकिन महिलाओं को लेकर उनका ये बयान बेशर्मी की हद है..(Congress MLA Phool Singh Baraiya statement) समाज में इसकी कहीं कोई जगह नहीं है…ये उस संविधान की भावना के खिलाफ है जिसकी शपथ लेकर बरैया विधायक बने..उनका ये विवादित बयान- सामाजिक सद्भाव, देश अखंडता को चोट पहुंचाने वाला है..ऐसे में सीधा सवाल ये है कि- क्या कांग्रेस फूल सिंह बरैया को निष्कासित करेगी…सवाल ये भी कि- क्या बरैया के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होगी? याकि फूल सिंह बरैया यूं ही समाज में जहर घोलते रहेंगे…

 ⁠

ये भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com