MP Budget Session 2025: सांप लेकर सदन में पहुंचे कांग्रेस विधायक, बीजेपी MLA ने किया बड़ा पलटवार, कही ये बड़ी बात
MP Budget Session 2025: सांप लेकर सदन में पहुंचे कांग्रेस विधायक, बीजेपी MLA ने किया बड़ा पलटवार, कही ये बड़ी बात
MP Budget Session 2025 | Photo Credit: IBC24
- कांग्रेस विधायक हाथों में सांप लेकर विधानसभा में पहुंचे, हंगामे का अनुमान।
- बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार – कांग्रेस में आस्तीन के सांप हैं।
- बीजेपी का दावा, केंद्र और राज्य सरकार गरीबों, युवाओं, और रोजगार के लिए काम कर रही हैं।
भोपाल: MP Budget Session 2025 मध्यप्रदेश विधानसभा का आज दूसरा दिन है। आज भी सदन में हंगामे का आसार है। सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस पार्टी के विधायक हाथों मे प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंचे। इन नेताओं ने सपेरों की तरह सांप रखने की टोकरी हाथ में लेकर प्रदर्शन करते नजर आए। जिसके बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है।
MP Budget Session 2025 उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक सांप पकड़ने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस बहुत सारे आस्तीन के सांप हैं। राहुल गांधी से लेकर दिग्विजय सिंह तक और एमपी के नेता अपने नेताओं को डस रहे हैं।
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उमंग जीतू पटवारी को डस रहे हैं। पूरी कांग्रेस एक दूसरे को डस रही है। मध्य प्रदेश सरकार और देश सरकार गरीब युवा कल्याण और रोजगार के लिए काम कर रहे हैं। हम लोग किसान, मजदूर, बहन, बेटियों से झूठा वादा नहीं करते और जो वादा करते हैं वह पूरा करते है। जैसे कांग्रेस टूट रही है वैसे ही कल उनका मंच भी टूटा।

Facebook



