MP News: ‘लेकिन मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाऊंगा’, अमित शाह की सूची में नाम जुड़ते ही भड़के कांग्रेस विधायक, वंदे मातरम् गाने से किया इनकार

MP News: 'लेकिन मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाऊंगा', अमित शाह की सूची में नाम जुड़ते ही भड़के कांग्रेस विधायक, वंदे मातरम् गाने से किया इनकार

MP News: ‘लेकिन मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाऊंगा’, अमित शाह की सूची में नाम जुड़ते ही भड़के कांग्रेस विधायक, वंदे मातरम् गाने से किया इनकार

MP News

Modified Date: December 10, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: December 10, 2025 4:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आरिफ मसूद ने वंदे मातरम् गाने से इंकार किया
  • अमित शाह की सूची में उनका नाम शामिल
  • मसूद ने आज़ादी की लड़ाई का हवाला देकर तीखा जवाब दिया

भोपाल: MP News देश में वंदे मातरम को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने वंदे मातरम को लेकर क​हा कि मैंने इसका विरोध ​नहीं किया है, लेकिन मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाउंगा।

MP News कांग्रेस विधायक का तीखा जवाब

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उस सूची में आरिफ मसूद का नाम भी जोड़ा गया है, जिसमें उन नेताओं का जिक्र है जिन्होंने वंदे मातरम् को स्वीकार नहीं किया। इसी पर मसूद ने अपना पक्ष सामने रखते हुए तीखा जवाब दिया। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि जो आजादी के लड़ाई में नहीं थे। ना वंदे मातरम उनके मुंह पर था। हम लोग हाथ में झंडा लिए थे। गोलियां खा रहे थे आरिफ मसूद ने कहा इनको बात करने का अधिकार नहीं है।

मंत्री शाह ने आपत्ति दर्ज कराने वाले विपक्षी नेताओं की सूची जारी की

आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम पर घमासान जारी है। मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा प्रारंभ की। इस दौरान उन्होंने वंदे मातरम गीत पर आपत्ति दर्ज कराने वाले विपक्षी नेताओं की सूची सदन के पटल पर रखी। जिसमें कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हैं, साथ ही कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का नाम भी इस सूची में है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।