Ration Card Update: रद्द हुए राशन कार्ड वालों को फिर से मिलेगा राशन!.. बस करना होगा ये काम, खाद्य विभाग ने दिया ये आश्वासन
Ration Card Update: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में राशन कार्ड धारकों के इकेवाईसी मामले में बड़ा मामला सामने आया है।
Ration Card Update/Image Source: IBC24
- सरगुजा में राशन कार्ड धारकों के इकेवाईसी मामले में बड़ा मामला सामने आया है।
- यहां 1 लाख 59 हजार लोगों का E-KYC ही नही हो पाई है।
- खाद्य विभाग द्वारा होने पर ही राशन आबंटित करने की बात कही जा रही है।
Ration Card Update: सरगुज़ा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में राशन कार्ड धारकों के इकेवाईसी मामले में बड़ा मामला सामने आया है। यहां 1 लाख 59 हजार लोगों का E-KYC ही नही हो पाई है। ऐसे में आशंका है कि क्या इनके नाम पर फर्जी तरीके से राशन उठाया जा रहा था या फिर इतने लोग कही बाहर चले गए है। ऐसे में अब खाद्य विभाग लगातार इन्हें ढुंढने की कवायद कर रहा है, ताकि पात्र लोगो को राशन मिल सके और अपात्रों का राशन बंद किया जा सके।
1 लाख 59 हजार सदस्य है गायब
दरअसल पीडीएस योजना में बोगस राशनकार्ड धारकों के साथ मृतकों के नाम पर भी राशन उठाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। ऐसे में सरकार की तरफ से राशनकार्ड धारकों का E-KYC करवाई जा रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर कितने लोग पात्र है। ऐसे में सरगुज़ा जिले में भी राशन कार्ड धारकों का इकेवाईसी कराया गया जिसमें बड़ा मामला उजागर हुआ है। यहां करीब 9 लाख 10 सदस्य है जिनके नाम से हर माह राशन का आबंटन होता है। ऐसे में इकेवाईसी में अब तक 7 लाख 50 हजार के करीब लोग ही इकेवाईसी करवाया है, यानी करीब 1 लाख 59 हजार सदस्य गायब है।
कब मिलेगा राशन?
इसका मतलब उनका इकेवाईसी नही हो सका। ऐसे में आशंका है कि, इनमें से ज्यादातर लोगों के नाम पर बोगस तरीके से राशन का उठाव किया जा रहा था या इनमें से कई लोग कही बाहर शिफ्ट हो गए। ऐसी भी आशंका है कि, कुछ लोग बाहर कमाने खाने गए है। ऐसे में विभाग के द्वारा इन सभी इकेवाईसी नही हुए राशन कार्ड धारकों का राशन रोक दिया गया है और इकेवाईसी होने पर ही राशन आबंटित करने की बात कही जा रही है। देखना है कि आखिर इस इकेवाईसी मे कितने लोग और इकेवाईसी कराते है और कितनी की संख्या में बोगस नामो का खुलासा हो पाता है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- 2026 Kia Seltos Launch India: भारत में आ रही है नई किआ सेल्टोस 2026, डिज़ाइन और फीचर्स में धमाका, क्रेटा को देगी टक्कर, जानिए क्या है खास
- Operation Hinterland Brew: इस शहर में चलाई जा रही थी MD ड्रग्स की बड़ी फैक्ट्री, DRI ने 200 करोड़ का नशीला पदार्थ किया जब्त
- Mohit Sharma Retirement: भारत के इस दिग्गज तेज़ गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, टीम इंडिया को जिताए थे कई यादगार मैच, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, IPL को भी कहा अलविदा


Facebook


