मप्र: अदालत में आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर 25 जून को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

मप्र: अदालत में आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर 25 जून को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Edited By :  
Modified Date: June 22, 2025 / 10:22 PM IST
,
Published Date: June 22, 2025 10:22 pm IST
मप्र: अदालत में आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर 25 जून को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

ग्वालियर, 22 जून (भाषा) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ परिसर में संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता 25 जून को यहां एकदिवसीय उपवास पर बैठेंगे।

कांग्रेस की राज्य इकाई के मीडिया विभाग के प्रमुख मुकेश नायक ने बताया कि सूर्य नमस्कार तिराहा पर धरना दिया जाएगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी शामिल होंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किये जाने का कांग्रेस पुरजोर समर्थन करती है। इसका कोई विरोध नहीं होना चाहिए। पार्टी इस मुद्दे को जाति आधारित विमर्श देने के प्रयासों की निंदा करती है। कांग्रेस न तो जातिवाद का समर्थन करती है और न ही किसी समुदाय का विरोध करती है। हमारा रुख स्पष्ट है। हम संविधान, इसके मुख्य निर्माता और सामाजिक न्याय के साथ हैं।”

उच्च न्यायालय परिसर में आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर वकीलों के दो समूहों के बीच पिछले कुछ महीनों से खींचतान जारी है।

भाषा ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)