पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया प्लान, विधानसभा चुनावों के लिए इस तरह तय होंगे उम्मीदवार

उल्लेखनीय है कि भाजपा के 15 साल के शासन के बाद दिसंबर 2018 में सत्ता में आई कमलनाथ के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 22 विधायकों के विद्रोह के बाद गिर गई थी।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया प्लान, विधानसभा चुनावों के लिए इस तरह तय होंगे उम्मीदवार

Deepak Saxena resigned from Congress

Modified Date: April 22, 2023 / 11:37 pm IST
Published Date: April 22, 2023 9:53 pm IST

Congress will select candidates in consultation : भोपाल, 22 अप्रैल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि पार्टी स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देगी।

नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘दबाव और सिफारिश’ पार्टी नामांकन हासिल करने के लिए कारगर नहीं होगा।

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक और अन्य हड़ताल पर हैं।

 ⁠

read more:  वामपंथी झुकाव वाले बुद्धिजीवियों ने विश्वभारती से आग्रह किया-अमर्त्य सेन को ‘परेशान’ न करें

उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और कांग्रेस के सच्चे नेता जनता की इच्छा के विरुद्ध नहीं जा सकते। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले की तरह नेताओं द्वारा विश्वासघात की कोई संभावना नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि भाजपा के 15 साल के शासन के बाद दिसंबर 2018 में सत्ता में आई कमलनाथ के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 22 विधायकों के विद्रोह के बाद गिर गई थी।

read more:  इन राशि वालों के लिए फनडे की तरह रहेगा संडे, होगी पैसों की जबरदस्त बारिश, पुरानी समस्याओं से भी मिलेगा निजात

कमलनाथ ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद स्वीकार किया है कि ‘सीएम हेल्पलाइन’ प्रणाली में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि फिर अन्य जगह क्या स्थिति होगी?

कमलनाथ ने दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गई है जबकि किसानों को खाद, बीज और निर्बाध बिजली आपूर्ति में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया है और भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com