Contract Employees Regularization: परमानेंट होंगे संविदा कर्मचारी, रक्षाबंधन से पहले मिली बड़ी सौगात, बस करना होगा ये काम

Contract Employees Regularization: परमानेंट होंगे संविदा कर्मचारी, रक्षाबंधन से पहले मिली बड़ी सौगात, बस करना होगा ये काम

Contract Employees Regularization: परमानेंट होंगे संविदा कर्मचारी, रक्षाबंधन से पहले मिली बड़ी सौगात, बस करना होगा ये काम

Contract Employees Regularization/ Image Source: IBC24 Customized

Modified Date: July 22, 2025 / 06:21 pm IST
Published Date: July 22, 2025 6:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 49,263 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
  • 14 साल बाद मिला बड़ा मौका
  • भर्ती से 77,298 नियमित पद होंगे

भोपाल: Contract Employees Regularization संविदा के पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों के ​लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, मोहन सरकार ने तीनों बिजली कंपनियों में 49 हजार 263 पदों पर भर्तियां करने जा रही हैं। आपको बता दें कि हालही में मोहन सरकार ने स्वीकृति दी थी। जिसकी प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। इन भर्तियों से बिजली कंपनियों में चली आ रही कर्मचारी अधिकारियों की कमी पूरी हो जाएगी।

Read More: Gwalior News: ‘संबंध बनाओगी तो नौकरी आराम से कटेगी’, हॉस्पिटल में महिला गार्ड को गेस्ट हॉउस में मिलने का ऑफर, और फिर…

14 साल बाद होने जा रही भर्तियां

Contract Employees Regularization आपको बता दें कि 14 साल बाद होने जा रही इस भर्ती अभियान के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार के इस फैसले के बाद नियमित पदों की संख्या बढ़कर 77 हजार 298 हो जाएगी। राज्य सरकार अगले तीन सालों में इस भर्ती अभियान को पूरा करेगी। साथ ही इससे बिजली कंपनियां सशक्त होंगी तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

 ⁠

Read More:Indore Missing Case: दुष्कर्म केस की पीड़िता लापता! आरोपी फरदीन पर अपहरण की आशंका, परिजनों के आरोप के बाद बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा

दरअसल, 9 ​जुलाई को मोहन कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। साथ ही मोहन सरकार ने बिजली कंपनियों में 49,263 पदों पर भर्ती का फैसला लिया। मध्य प्रदेश में तीन विद्युत वितरण कंपनियां (पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र) हैं। जहां कर्मचारियों की कमी के चलते वर्कलोड ज्यादा है। कामकाज सुधारने और आउटसोर्स पर निर्भरता कम करने 49,263 नए नियमित पद स्वीकृत किए गए हैं। इससे 77,298 नियमित कर्मचारी हो जाएंगे।

Read More: Jodhpur: अपनी ही जीजा के साथ ऐसा काम कर रही थी साली, देखकर पत्नी ने उठाया ये कदम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बिना परिक्षा नहीं होगी भर्ती

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस नई भर्ती में पहले से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को मौका दिया जाएगा। साथ ही विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने कहा कि ”ऐसे कर्मचारियों को उनकी उम्र और अनुभव के आधार पर अलग से बोनस अंक दिए जाएंगे। साथ ही उम्र में भी छूट का प्रावधान किया जाएगा। बिना परीक्षा पास किए किसी की भी भर्ती नहीं की जाएगी। भर्ती अभियान में 211 सहायक यंत्री, 1339 जूनियर इंजीनियर, 8094 लाइन सहायक और 20 हजार 118 पदों पर लाइन परिचालक की भर्ती होगी. इसके अलावा अन्य दूसरे पदों पर भी भर्तियां होंगी।”

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।