प्रदेशभर में कल संविदा कर्मियों का कामबंद हड़ताल, इन मांगों को लेकर 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

प्रदेशभर में कल संविदा कर्मियों का कामबंद हड़ताल! 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन! Contract health workers will stop work strike

प्रदेशभर में कल संविदा कर्मियों का कामबंद हड़ताल, इन मांगों को लेकर 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

Teachers employess protest in MP

Modified Date: December 20, 2022 / 04:13 pm IST
Published Date: December 20, 2022 4:05 pm IST

भोपाल। Contract health workers will stop work strike अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के संविदा स्वास्थ्य कर्मी 6 दिन से हड़ताल पर है और आज अपनी मांगों को लेकर सभी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, पर पुलिस ने इन्हें जेपी अस्पताल से आगे जाने नहीं दिया।

Read More: 12 साल छोटे बेटे के साथ Live in Relationship में रहती थी महिला, ऐसे हुआ खुलासा, लोगों के पैरों तले खिसक गई जमीन

Contract health workers will stop work strike वहीं आज से इन्हें नियमित स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी साथ मिल गया है। स्वास्थय विभाग,चिकित्सा शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के नियमित कर्मचारियों ने भी आज संविदा कर्मियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया और बुधवार से भी सभी कर्मचारी कामबंद हड़ताल करने जा रहे है।

 ⁠

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, इन 8 मांगों को लेकर घेरा कलेक्टर कार्यालय

इस बारे में स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी संघ का कहना है कि 3 विभागों को मिलाकर हमारी करीब 41 मांगे है, जिसे लेकर हम लंबे समय से सरकार से बात करने की कोशिश कर रहे है पर अब तक इन्हें माना नहीं गया है। इसलिए हमने तय किया है कि प्रदेशभर के 50 हजार से ज्यादा नियमित स्वास्थ्य कर्मचारी भी संविदा स्वास्थय कर्मियों के साथ मिलकर हड़ताल करेंगे और हड़ताल के कारण स्वास्थ्य केन्द्रों पर जो भी अव्यवस्था होंगी उसकी जिम्मेदारी सरकार की होंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।