प्रदेशभर में कल संविदा कर्मियों का कामबंद हड़ताल, इन मांगों को लेकर 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन
प्रदेशभर में कल संविदा कर्मियों का कामबंद हड़ताल! 50 हजार से ज्यादा कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन! Contract health workers will stop work strike
Teachers employess protest in MP
भोपाल। Contract health workers will stop work strike अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के संविदा स्वास्थ्य कर्मी 6 दिन से हड़ताल पर है और आज अपनी मांगों को लेकर सभी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, पर पुलिस ने इन्हें जेपी अस्पताल से आगे जाने नहीं दिया।
Contract health workers will stop work strike वहीं आज से इन्हें नियमित स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी साथ मिल गया है। स्वास्थय विभाग,चिकित्सा शिक्षा विभाग और आयुष विभाग के नियमित कर्मचारियों ने भी आज संविदा कर्मियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया और बुधवार से भी सभी कर्मचारी कामबंद हड़ताल करने जा रहे है।
Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, इन 8 मांगों को लेकर घेरा कलेक्टर कार्यालय
इस बारे में स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी संघ का कहना है कि 3 विभागों को मिलाकर हमारी करीब 41 मांगे है, जिसे लेकर हम लंबे समय से सरकार से बात करने की कोशिश कर रहे है पर अब तक इन्हें माना नहीं गया है। इसलिए हमने तय किया है कि प्रदेशभर के 50 हजार से ज्यादा नियमित स्वास्थ्य कर्मचारी भी संविदा स्वास्थय कर्मियों के साथ मिलकर हड़ताल करेंगे और हड़ताल के कारण स्वास्थ्य केन्द्रों पर जो भी अव्यवस्था होंगी उसकी जिम्मेदारी सरकार की होंगी।

Facebook



