Covishield vaccines will be installed in 18 health institutions of the capital

राजधानी में आज से लगेंगे कोविड के टीके, 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में होगा टीकाकरण

Covishield vaccines will be started in Bhopal from today: Covishield vaccines will be installed in 18 health institutions of the capital... आज से राजधानी भोपाल में लगेंगे कोविशील्ड के टीके।

Edited By :   Modified Date:  January 18, 2023 / 07:26 AM IST, Published Date : January 18, 2023/7:25 am IST

Covishield vaccines will be started in Bhopal from today: भोपाल। मध्यप्रदेश का राजधानी भोपाल में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज 18 जनवरी से प्रदेश मे कोविशील्ड और को-वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे। जिन लोगों को वैक्सीन लगवाए हुए 6 माह से अधिक समय हो चुका है, उन्हें प्रिकॉशन डोज लगाए जाएंगे।

read more: Budhwar ke Totke: भगवान गणेश से जुड़े ये 4 उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, बनने लगेंगे बिगड़े हुए काम 

Covishield vaccines will be started in Bhopal from today: COVID-19 का संक्रमण अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। चीन समेत कुछ देशों में कोविड-19 का संक्रमण तेज गति के साथ फैल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 संक्रमण पर जीत बरकरार रखने के लिए प्रिकॉशन डोज लगवाना बेहद जरूरी है। टीका लगवाने के लिए आप कोविन पोर्टल से ऑनलाइन पंजीयन करवाकर स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीका लगवा सकते हैं। जानकारी के लिए बचा दें कि 18 स्वास्थ संस्थाओं में कोविशिल्ड के टीके लगाए जाएंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें