Budhwar ke Totke: भगवान गणेश से जुड़े ये 4 उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, बनने लगेंगे बिगड़े हुए काम

Budhwar ke Totke: अगर आप नौकरी-कारोबार, बीमारी, संतान या घरेलू कलह से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आप बुधवार को भगवान गणेश से जुड़े उपाय कर सकते हैं। इन उपायों को करने से आपके बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2023 / 07:02 AM IST,
    Updated On - January 18, 2023 / 07:02 AM IST

Budhwar ke Totke: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुधवार का का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। वे सभी धार्मिक और मांगलिक कार्यों में प्रथम पूजनीय हैं। वे सभी दुख-परेशानियों को हरने वाले विध्नहर्ता भी हैं। कहा जाता है कि अगर आप नौकरी-कारोबार, बीमारी, संतान या घरेलू कलह से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आप बुधवार को भगवान गणेश से जुड़े उपाय कर सकते हैं। इन उपायों को करने से आपके बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं।

read more: Aaj ka Rashifal: सूर्य की तरह चमकेगा मिथुन, वृश्चिक समेत इन 4 राशि वालों का भाग्य, जमकर बरसेगी गणपति की कृपा

Budhwar ke Totke: बुधवार को जरूर करें भगवान गणेश से जुड़े ये 4 उपाय

दूर्वा घास बप्पा अर्पित करें 

दूर्वा घास भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय है। आप बुधवार को स्नानादि के बाद मंदिर जाएं और वहां पर दूर्वा घास की 11 या 21 गांठ गणपति बप्पा के चरणों में अर्पित कर दें। इस उपाय को करने से उनके जीवन में आ रही परेशानियों का समाधान होने लगता है और सफलता-संभावनाओं के नए-नए द्वार खुलने लगते हैं।

गणेश प्रतिमा की करें स्थापना

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर है तो उसे गणपति बप्पा से जुड़ा विशेष उपाय कर लेना चाहिए। ऐसा न करने पर उसे पितृ पक्ष से कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं। इसके लिए उसे अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करके उसकी नियमित पूजा-अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद बुध दोष शांत हो जाता है।

read more: Mauni Amavasya: 30 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, इन उपायों को करने से चमक जाएगी आपकी किस्मत

हरी मूंग की दाल  का दान करें

कुंडली में मौजूद कमजोर बुध को ताकतवर बनाने के लिए आप बुधवार को हरी मूंग की दाल को चावल के साथ मिलाकर दान कर दें। आप हरी मूंग को रात में पानी में भिगोकर बुधवार के दिन उसे पक्षियों को भी खिला सकते हैं। इसके साथ ही आप बुधवार को हरी मूंग की दाल का सेवन भी कर सकते हैं। ऐसा करने से भगवान गणेश की कृपा बरसने लगती है।

Shukra Gochar 2023 : 15 फरवरी के बाद इन तीन राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी, हर तरफ से होगी पैसों की बारिश

बिगड़े काम बनाने के लिए

अगर बुध ग्रह की कमजोर स्थिति की वजह से आपके बनते हुए काम बिगड़ रहे हैं। हर काम में नाकामयाबी मिल रही है तो आप बुधवार को किसी मंदिर में जाकर हरी वस्तुओं का दान कर दें। आप किन्हीं जरूरतमंद व्यक्तियों को हरे रंग के वस्त्र, खाने-पीने की चीज या अन्य कोई उपयोगी चीज दान कर सकते हैं। ऐसा करने से बुध ग्रह का दोष खत्म होने लगता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें