मुख्यमंत्री मोहन यादव के वादे के अनुरूप महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता की नौकरी बहाल

मुख्यमंत्री मोहन यादव के वादे के अनुरूप महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता की नौकरी बहाल

मुख्यमंत्री मोहन यादव के वादे के अनुरूप महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता की नौकरी बहाल
Modified Date: January 6, 2026 / 12:09 am IST
Published Date: January 6, 2026 12:09 am IST

भोपाल, पांच जनवरी (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप विजेता एकदिवसीय टीम की सदस्य और मध्यप्रदेश की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह की पुलिस विभाग में नौकरी राज्य सरकार ने बहाल कर दी है।

राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को एक बयान में बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ से किया गया अपना वादा पूरा करते हुए उनके पिता मुन्ना सिंह की सेवा बहाल करने के निर्देश दिए थे, जिस पर पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा, “इस निर्णय से न केवल परिवार को राहत मिली है, बल्कि यह खिलाड़ियों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता, सम्मान और न्यायपूर्ण दृष्टिकोण का भी उदाहरण है।”

 ⁠

सारंग ने बताया कि मुन्ना सिंह मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे और वर्ष 2012 में चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिए गए थे। यह मामला पिछले 13 वर्षों से लंबित था, जिसे मुख्यमंत्री की पहल से अब सकारात्मक समाधान मिला है।

उन्होंने बताया कि हाल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महिला एकदिवसीय विश्व कप में ऐतिहासिक जीत के बाद आयोजित सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने क्रांति गौड़ को आश्वासन दिया था कि उनके पिता की नौकरी बहाल की जाएगी।

सारंग ने कहा, “इस निर्णय से न केवल गौड़ परिवार को आर्थिक और सामाजिक संबल मिला है, बल्कि क्रांति का यह सपना भी पूरा हुआ है कि उनके पिता पुलिस की वर्दी में सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हों।”

भाषा दिमो नोमान

नोमान


लेखक के बारे में