Tej pratap yadav on Congress: “कांग्रेस ‘राम विरोधी’, उसके नेता चंदन तिलक नहीं लगाते”.. लालू के बड़े बेटे, JJD नेता तेज प्रताप यादव का तीखा प्रहार
Tej pratap yadav attackes on Congress: बांग्लादेश में हुई हिंसा पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का विषय है और उसी को इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।
Tej pratap yadav attackes on Congress || Image- ANI News File
- तेज प्रताप ने कांग्रेस को राम विरोधी बताया
- प्रियंका गांधी को राहुल से अधिक सक्षम कहा
- महिलाओं पर टिप्पणी पर कड़ी कार्रवाई की मांग
Tej pratap yadav attackes on Congress: पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस पार्टी पर ‘राम विरोधी’ होने का आरोप लगाया है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर कदम पर भगवान राम, कृष्ण और महादेव का अपमान किया है। उन्होंने कहा, “गिरिराज जी बिल्कुल सही कह रहे हैं। कांग्रेस राम विरोधी है।” यह बयान उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की उस टिप्पणी के समर्थन में दिया, जिसमें कांग्रेस द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी अधिनियम किए जाने के विरोध की आलोचना की गई थी।
‘प्रियंका गांधी, राहुल से ज्यादा सक्षम’ : तेज प्रताप (Tej pratap Remark on Priyanka Gandhi)
तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह स्पष्ट किया कि सभी जातियों, समुदायों और धर्मों का सम्मान जरूरी है और हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई सभी आपस में भाई हैं। असम के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष नियुक्त होने पर उन्होंने प्रियंका गांधी वाद्रा को बधाई दी और कहा कि वह राहुल गांधी से अधिक सक्षम हैं तथा इंदिरा गांधी जैसी दिखती हैं।
‘गिरधारी लाल साहू पर हो कार्रवाई’ (Tej pratap Demand for Action over Women Remark)
Tej pratap yadav attackes on Congress: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार की महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस बयान का पुरजोर विरोध करती है और ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए। यादव ने साफ कहा कि इस मामले में केवल माफी मांगना पर्याप्त नहीं है।
बांग्लादेश हिंसा केंद्र का मामला (Tej pratap Bangladesh Violence Reaction)
उन्होंने सवाल उठाया कि साहू किससे माफी मांगेंगे और क्या बिहार की बेटियों ने उन्हें माफ किया है। यादव ने कहा कि अगर माफी मांगनी ही है तो उन्हें बिहार आकर मांगनी चाहिए। वहीं, बांग्लादेश में हुई हिंसा पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का विषय है और उसी को इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।
“कांग्रेस राम विरोधी है ,
कांग्रेस ने भगवान राम, कृष्ण और महादेव का अपमान किया है ”
——-तेजप्रताप यादव pic.twitter.com/qzIx1ZzKlY
— Nehra Ji (@nehraji779) January 5, 2026

Facebook


