डैम की सुरक्षा के लिए विश्व बैंक से मिले करोड़ों रुपए, जानें इस पैसों से क्या करने जा रही सरकार
Crores of rupees received from the World Bank for the protection of the dam, know what the government is going to do with this money
Sanwer Election Result 2023
Crores of rupees received from the World Bank: इंदौर ; मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का बड़ा बयान सामने आया है। सिलावट ने कहा प्रदेश में डैम की सुरक्षा के लिए विश्व बैंक से 551 करोड़ रुपए मिले। जिसके जरिये नई तकनीक के साथ डैम की सुरक्षा की जाएगी। इसके साथ ही बड़े डैम के रखरखाव और रिपेयर के लिए खर्च भी काफी होगा। वही आगे जानकारी देते हुए सिलावट ने कहा कारम डैम का भी काम जल्द शुरू होगा । पिछले बार कारम डैम को हुए नुकसान को देकते हुए सिलावट ने कहा ब्लैक लिस्टेड कंपनी से नुकसान की भरपाई वसूली जाएगी। बता दे कि डैम का पानी निकलने के कारण करोड़ों रूपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े::कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

Facebook



