Harda News: पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के जन्मदिन पर आयोजित कवि सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब… कवियों ने बांधा समां
बिहार से आए वीर रस के कवि अपूर्व विक्रम शाह ने अपनी देशभक्ति की कविताओं से कार्यक्रम में उत्साह भर दिया, वहां बैठे सभी दर्शकों के लिए ये सम्मलेन बहुत ही आकर्षक और ख़ास रहा।
- पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल का 64वां जन्मदिन।
- शहरभर में जोरदार स्वागत और उत्सव।
- प्रसिद्ध कवियों ने कविताओं से मंच पर समां बाँधा।
Harda News: मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय मिडिल स्कूल ग्राउंड पर 20वां अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित किया। कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में श्रोताओं की भीड़ उमड़ी और देर रात तक कविताओं का आनंद लिया। कवि सम्मेलन के मंच पर देशभर से आये प्रसिद्ध कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी और समां बांध के रखा। उनके जन्मदिन के अवसर पर शहर भर में उनका स्वागत सम्मान समारोह देखने को मिला।
मशहूर कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की
इस दौरान जानी वैरागी, शशिकांत यादव, डॉ. भुवन मोहिनी, दिनेश देसी घी, निधि गुप्ता ‘कशिश’, अपूर्व विक्रम शाह और धीरज कर्मा सहित अनेक मशहूर कवियों ने अपनी अपनी शानदार रचनाएँ प्रस्तुत की। बिहार से आए वीर रस के कवि अपूर्व विक्रम शाह ने अपनी देशभक्ति की कविताओं से कार्यक्रम में उत्साह भर दिया, वहां बैठे सभी दर्शकों के लिए ये सम्मलेन बहुत ही आकर्षक और ख़ास रहा।
जगह-जगह चौक-चौराहों पर उनका स्वागत
पूर्व मंत्री कमल पटेल के जन्मदिन के अवसर पर शहरभर में जगह-जगह चौक-चौराहों पर उनका स्वागत, सम्मान और तुलादान किया जा रहा था। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। एक स्थान पर कार्यकर्ताओं ने जेसीबी के ऊपर खड़े होकर पुष्पवर्षा कर जन्मदिन का उत्सव मनाया।
इन्हें भी पढ़ें:
- GMP of Tata Capital IPO: 15 ब्रोकरेज की ‘सब्सक्राइब’ कॉल फेल! GMP गिरा तो मचा बाजार में हड़कंप
- Gold Price Today 7 October: दिवाली-धनतेरस से पहले सोने की रफ्तार बेकाबू, करवाचौथ से पहले क्या और बढ़ेंगे दाम?
- Silver Price Today 7 October: चांदी के भाव में ताबड़तोड़ उछाल, करवा चौथ से पहले खरीदारों की बढ़ीं मुश्किलें

Facebook



