डकैत गुड्डा गुर्जर बन रहा चंबल का नया ‘सरदार’, क्षेत्र में दहशत का माहौल, कौन है यह डकैत? जानें यहां…

चबंल में डकैत गुड्डा गुर्जर आतंक का दूसरा नाम बनता जा रहा है। अब पुलिस ने उसके सफाए की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के साथ अब डकैत गुड्डा गुर्जर को तलाश करने के लिए ग्वालियर अंचल के जिलों की पुलिस भी जंगलों में उतर गई है।

डकैत गुड्डा गुर्जर बन रहा चंबल का नया ‘सरदार’, क्षेत्र में दहशत का माहौल, कौन है यह डकैत? जानें यहां…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: November 3, 2022 1:45 pm IST

Dacoit Gudda Gurjar terror in Chambal : मुरैना – चबंल में डकैत गुड्डा गुर्जर आतंक का दूसरा नाम बनता जा रहा है। अब पुलिस ने उसके सफाए की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के साथ अब डकैत गुड्डा गुर्जर को तलाश करने के लिए ग्वालियर अंचल के जिलों की पुलिस भी जंगलों में उतर गई है। डकैत गुड्डा गुर्जर की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। मुरैना के पहाड़गढ़ समेत ग्वालियर के सीमावर्ती क्षेत्र में डकैत गुड्डा गुर्जर को तलाशा जा रहा है। इसके अलावा शिवपुरी और श्योपुर पुलिस ने भी मुरैना जिले के सीमावर्ती इलाके के गुड्डा गुर्जर के लिए ही सर्चिंग शुरू कर दी है।

read more : चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को परिणाम आएंगे सामने 

गुड्डा गुर्जर ने 300 बीघा जमीन कब्जाई

Dacoit Gudda Gurjar terror in Chambal : गुड्डा गुर्जर ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर चांचुल गांव के पास वन विभाग की 300 बीघा सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। इस जमीन पर अब खेती हो रही है। बताया जा रहा है कि चांचुल गांव के पप्पू ने अपनी बेटी की शादी गुड्डा गुर्जर के भतीजे से की है। गुड्डा गुर्जर का समर्थन पाकर पप्पू और मातादीन गुर्जर ने वन विभाग की 300 बीघा सरकारी जमीन कब्जा ली और उस पर खेती शुरू कर दी। गांव के कुछ लोगों ने इसकी शिकायत कर दी।

 ⁠

Dacoit Gudda Gurjar terror in Chambal : इससे नाराज होकर गुड्डा गुर्जर चांचुल गांव पहुंचा और शिकायत करने वाले ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी और उन्हें गांव खाली करने का फरमान सुना दिया। गुड्डा गुर्जर की धमकी के बाद से ही ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं और वह इतना डर गए हैं कि अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल भी नहीं जा रहे हैं।

read more : फिल्म इंडस्ट्री से आई एक और बुरी खबर, अचानक बिगड़ी मशहूर अभिनेत्री की तबीयत, डॉक्टरों ने रखा वेंटिलेटर पर 

डकैतों ने उखाड़ी पाइपलाइन

Dacoit Gudda Gurjar terror in Chambal : गांववालों का कहना है कि खेतों में सिंचाई के लिए पगारा डैम से पानी की 6000 फीट पाइपलाइन डली है। इसी पाइपलाइन की मदद से 60 परिवारों के खेतों पर भी सिंचाई की जाती है। पप्पू गुर्जर और मातादीन ने गुड्डा के बल पर पाइपलाइन ही उखाड़कर घर में रख ली है। वर्तमान में फसल खड़ी है। सिंचाई नहीं होने से फसल सूख जाएगी। ऐसे में इन परिवारों के भूखों मरने की नौबत आ गई है। गांव के लोगों ने बताया कि पाइपलाइन उखाड़ते समय गुड्डा डकैत के लोग वहां मौजूद थे, जिससे गांववाले कुछ नहीं कह सके। ग्रामीणों का कहना है कि पप्पू ने सरकारी जमीन पर कब्जा भी कर रखा है। इससे मवेशियों को चराने की जगह नहीं बची। सरकार को ये जमीन मुक्त कराकर प्लांटेशन कराना चाहिए।

read more : DA में 15 फीसदी की वृद्धि के आदेश जारी, कर्मचारियों को एक और बड़े तोहफे की सौगात, जानें कब से होगा भुगतान 

डकैत गुड्डा गुर्जर के लगातार बढ़ते आतंक को लेकर CM ने की मीटिंग

Dacoit Gudda Gurjar terror in Chambal : डकैत गुड्डा गुर्जर के लगातार बढ़ते आतंक को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार की सुबह हुई वीडियो कान्फ्रेंस में कड़ी नाराजगी जताई। मुख्यमंत्री ने डकैत गुड्डा द्वारा चांचुल गांव में 200 बीघा से ज्यादा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना, ग्रामीणों को जमीनों से बेदखल करने और टैरर टैक्स मांगने जैसी घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कोई भी लिस्टेड डकैत गिरोह सक्रिय नहीं है। मुख्यमंत्री ने मुरैना एसपी आशुतोष बागरी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी डकैत-बदमाश का आतंक, मनमानी सहन नहीं की जाएगी। प्रदेशवासियों को सुरक्षा व सुशासन देना हमारा दायित्व है।

read more : Petrol Diesel Today Prices : प्रदेश के इन शहरों में महंगा हुआ ईंधन, यहां देखें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट 

जंगल में बनवाया सिद्ध बाबा का मंदिर

Dacoit Gudda Gurjar terror in Chambal : ग्रामीणों का कहना है कि गुड्‌डा डकैत ने पगारा डैम और रोड रेंज के बीच सिद्ध बाबा का मंदिर बनवाया है। यह मंदिर 4 महीने पहले बनवाया है। इसमें सिद्ध बाबा, हनुमानजी और देवी जी की मूर्ति भी स्थापित करवाई है। गांववालों की मानें तो बारिश के दिनों में गुड्‌डा सिद्ध बाबा के मंदिर में ही रहा था। यहीं उसके खाने-पीने का सामान रखा रहता था। पप्पू और मातादीन गुर्जर उसकी सभी व्यवस्थाएं करते थे।

read more : चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 1 और 5 दिसंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को परिणाम आएंगे सामने 

डकैत गुड्‌डा पर  60 हजार इनाम, अब जल्द 1 लाख

Dacoit Gudda Gurjar terror in Chambal : 2020 तक डकैत गुड्‌डा पर 30 हजार रुपए का इनाम था, लेकिन 2022 आते-आते उसके अपराधों का ग्राफ इतना बढ़ गया कि इनाम बढ़ाकर डबल यानी 60 हजार रुपए कर दिया गया। इसके बाद अब विभाग ने मंत्रालय को 1 लाख रुपए इनाम घोषित करने की सिफारिश की है, जो जल्द ही हो जाएगी। पिछले 2 साल के अंदर गुड्‌डा डकैत ने ताबड़तोड़ अपराध किए, जिससे उस पर इनाम भी डबल कर दिया गया।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years