Train Accident in Damoh : एमपी में फिर हुआ रेल हादसा..! पटरी से उतरे ट्रेन के 4 डिब्बे, मौके पर पहुंचे अधिकारी
Train Accident in Damoh : दमोह सागर रेलमार्ग के बीच असलाना रेलवे स्टेशन के पास बुधवार शाम मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।
Train Accident in Damoh
Train Accident in Damoh : दमोह। देश में रेल हादसों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दो दिन पूर्व ही नर्मदापुरम में भी एक ट्रेन हादसा हुआ था तो वहीं अब एमपी में एक और रेल हादसा हुआ है। बता दें कि दमोह सागर रेलमार्ग के बीच असलाना रेलवे स्टेशन के पास बुधवार शाम मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। कोयले से भरी मालगाड़ी में पटरी होने से कटनी बीना रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ।
Train Accident in Damoh : बता दें कि हादसे में कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई। मालगाड़ी के दुर्घटना हो ग्रस्त होने की सूचना पर जीआरपी पुलिस और रेलवे की अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। वहीं कटनी दमोह रेल मार्ग पर कई सवारी और मालगाड़ियां आसपास के स्टेशनों पर रोकी गई है।

Facebook



