Publish Date - January 28, 2025 / 12:27 PM IST,
Updated On - January 28, 2025 / 12:29 PM IST
Hatta Crime News : Image Source-symbolic
हटा: Hatta Crime News: बटियागढ़ थाना क्षेत्र के केरबना चौकी अंतर्गत पंचमनगर के जंगल में भैंस चराने गए बुजुर्ग रहमान खान (जो निवारी के निवासी हैं) के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित के पुत्र रहीस खान ने बताया कि घटना के समय करीब 8 लोगों ने उनके पिता पर हमला किया। यह हमला भैंस चोरी की नीयत से किया गया था।
Hatta Crime News: घटना के बाद, रहमान खान को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें 108 एम्बुलेंस के पायलट रमेश और EMT कैलाश द्वारा दमोह जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और घटना की जांच जारी है।