Prahlad Patel On CM Face: क्या प्रहलाद पटेल होंगे एमपी के नए मुख्यमंत्री? घोषणा के एक दिन पहले कह दी ये बड़ी बात
Prahlad Patel On CM Face प्रहलाद पटेल ने कि पत्रकारों से मुलाक़ात, कहा पार्टी मुझे जो जिम्मेदार देगी, मुझे स्वीकार है
Permanent houses will be available on the lines of PM residence
Prahlad Patel On CM Face: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने पत्रकारों से मुलाक़ात करते हुए सभी पत्रकारों का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी राजनीती का सबसे ज्यादा समय दमोह मे बीता है, यहां कि जनता से मेरा लगाव है, और में भले ही कही पहुंच जाऊं पर दमोह से हमेशा जुड़ा रहूंगा।
Prahlad Patel On CM Face: वही प्रहलाद पटेल ने प्रदेश मे मुख्यमंत्री के चेहरे पर संस्पेंस को लेकर कहा कि यह पार्टी का कार्य है और पार्टी जो फैसला करेंगी, वही सही होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि, मुझे पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वह मुझे स्वीकार है। ज्ञात हो कि प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर से विधायक चुने गए हैं, और यह कयास भी लगाए जा रहे है, कि आगामी समय में उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावनाएं लगातार जताई जा रही है।
दमोह से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट।
ये भी पढ़ें- Gwalior Crime News: शादी से किया इंकार तो भतीजे ने शादीशुदा चाची के साथ कर दिया बड़ा कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Facebook



