लोगों को नाचता देख खुद को रोक नहीं पाईं विधायक, मेले में डांस करती आई नजर, वीडियो वायरल
Video of MLA dancing goes viral: लोगों को नाचता देख खुद को रोक नहीं पाईं विधायक, मेले में डांस करती आई नजर, जमकर लगाएं ठुमके
Video of MLA dancing goes viral
Video of MLA dancing goes viral: दमोह। हमेशा अपने अलग अंदाज में मशहूर रहने वाली पथरिया की दबंग विधायक रामबाई सिंह परिहार एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार विधायक रामबाई सिंह जिले के खडेरी में लगने वाले मेले में दिवारी गाकर नाचती नजर आई। वही इस घटना का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,जो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
ये भी पढ़ें- राजधानी में फिर हुआ गैस रिसाव, एक हफ्ते में दूसरी घटना, ननि के दावों की खुली पोल
Video of MLA dancing goes viral: दरअसल वायरल वीडियो जिले के पथरिया विधानसभा के ग्राम खडेरी का बताया जा रहा है। जहां पर इस समय मेले का आयोजन किया जाता है। वही इस अवसर पर पथरिया विधायक रामबाई मेले में पहुंची दीपावली के अवसर पर गाए जाने वाली दिवारी और मोनिया नृत्य देखकर विधायक जी अपने आपने आप को रोक नहीं पाई,ओर विधायक रामबाई सिंह लोगों के साथ दिवारी गाकर मोनिया नृत्य करती हुईं नजर आई।

Facebook



